IPL 2025: पंंजाब हारी तो प्रीति जिंटा को आया गुस्सा, थर्ड अपंयार पर निकाली भड़ास!

IPL 2025

IPL 2025: IPL 2025 की रेस जितनी दिलचस्प हो रही है, उतना ही बढ़ रहा है विवादों का तापमान. हाल ही में पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा उस वक्त सुर्खियों में आ गईं, जब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया. इस बार मामला उनकी पर्सनल लाइफ या बच्चों की तस्वीरों का नहीं, बल्कि क्रिकेट के मैदान पर हुई “थर्ड अंपायर की एक बड़ी भूल” से जुड़ा था – एक ऐसा फैसला, जिसने न सिर्फ स्कोर को प्रभावित किया, बल्कि मैच का रुख भी बदल दिया.

क्या था पूरा मामला?

मैच के दौरान पंजाब किंग्स की पारी का 15वां ओवर चल रहा था. दिल्ली के गेंदबाज़ मोहित शर्मा की बाहर जाती गेंद पर शशांक सिंह ने बड़ा शॉट खेला. बॉल सीधी बाउंड्री लाइन की ओर गई, लेकिन वहां मौजूद करुण नायर ने उसे रोकने की कोशिश की. हालांकि, कैमरा फुटेज में साफ दिखा कि जब करुण ने गेंद को टच किया, उस वक्त उनका पैर बाउंड्री लाइन को छू गया था – जो नियम के हिसाब से सीधा छक्का होता है.

लेकिन थर्ड अंपायर ने क्या किया?

करुण नायर ने खुद भी माना कि वो गेंद छक्का थी. लेकिन जब मामला थर्ड अंपायर के पास गया, तो उन्होंने छक्का देने से मना कर दिया और सिर्फ 1 रन दिया गया. इसी फैसले पर भड़कीं प्रीति जिंटा और उन्होंने इसे “IPL जैसे हाई-टेक टूर्नामेंट में अक्षम्य गलती” करार दिया.

एक्स (Twitter) पर फूटा गुस्सा

प्रीति ने अपनी पोस्ट में लिखा “इतनी तकनीक होने के बावजूद अगर थर्ड अंपायर ऐसी गलती करते हैं, तो ये चौंकाने वाला है. मैच के बाद करुण नायर से बात हुई, उन्होंने भी माना कि वो बॉल छक्का थी. उन्होंने सवाल उठाया कि जब इतना कुछ साफ दिख रहा था, तो फैसला गलत कैसे हो गया?

क्या इस फैसले ने पंजाब किंग्स की जीत छीनी?

दिल्ली कैपिटल्स ने ये मैच 3 गेंद बाकी रहते जीत लिया. अगर वह 6 रन पंजाब के खाते में जुड़ते, तो स्कोर 211 तक पहुंच सकता था – जिससे मुकाबले का समीकरण पूरी तरह बदल सकता था. इसलिए अब ये सवाल उठ रहा है कि क्या थर्ड अंपायर के इस फैसले ने PBKS के प्लेऑफ समीकरण को भी प्रभावित किया है?

यह भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav Girlfriend: हैक हो गया विश्वास मत कीजिए, क्यों तेज यादव ने फेसबुक से पोस्ट को किया डिलीट? बताया सच

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn

Author

  • Akash Singh

    पत्रकारिता के इस क्षेत्र में पांच सालों में काफी कुछ सीखने मिला. खबरों को सटीक और सरलता से समझने का हुनर. राजनीति करने का नहीं लिखने का शौक. निरंतर नई चीजें सीखने का प्रयास और उसपर अमल करना यह सिलसिला यूं ही आगे भी चलता रहेगा.

Scroll to Top