PM Modi Bihar Visit: ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा कई मायनों में अहम रहा. गुरुवार को दो दिवसीय यात्रा पर पटना पहुंचे प्रधानमंत्री ने जहां विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया, वहीं संगठन को भी मजबूती और एकजुटता का पाठ पढ़ाया.
पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन और बिहटा में बनने वाले नए हवाई अड्डे का शिलान्यास उनके दौरे के मुख्य आकर्षण रहे. इसके बाद उन्होंने एक शानदार रोड शो कर बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह भर दिया.
बिहार की राजनीतिक परिपक्वता को सलाम
एक संगठनात्मक बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार के लोगों की राजनीतिक समझदारी दुनिया में मिसाल है. “1952, 1957 और 1962 में कांग्रेस को मौका देने के बाद, बिहार ने 1967 में पहली बार देश में गैर-कांग्रेसी सरकार बनाकर वंशवाद को चुनौती दी.
कार्यकर्ताओं को दिया धैर्य और समर्पण का मंत्र
प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं को धैर्य रखने और पार्टी पर भरोसा बनाए रखने की सीख दी. एक वरिष्ठ कार्यकर्ता की ओर मुस्कुराते हुए इशारा करते हुए उन्होंने कहा, “क्यों भाई, आपको तो अनुभव है जो मैं कह रहा हूं.” उन्होंने खुद को उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे एक सामान्य कार्यकर्ता को पार्टी ने तीन बार प्रधानमंत्री बनाया.
ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी की दो टूक
प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पूरी तरह सफल रहा और उसमें बिहार के वीर सपूतों का योगदान अविस्मरणीय है. “हमने अपने तय किए हुए हर लक्ष्य को पूरा किया. हमारे जवानों ने आतंकियों को ही नहीं, बल्कि उन्हें समर्थन देने वालों को भी सबक सिखाया.”
PoK हमारी प्रतिबद्धता, लेकिन संयम जरूरी
पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लोग पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) को लेकर भावनात्मक रूप से जुड़े हैं. PoK हमारी प्रतिबद्धता है, लेकिन इस विषय पर बिना जानकारी के बयानबाज़ी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कार्यकर्ताओं को सजग और संयमित बोलचाल का सुझाव दिया.
NDA को एकजुटता और बूथ मज़बूती का मंत्र
प्रधानमंत्री ने कहा कि चाहे यह उनका छठा कार्यक्रम हो, लेकिन कार्यकर्ताओं से मिलकर वह और अधिक ऊर्जावान महसूस करते हैं. उन्होंने कहा कि “बीजेपी की असली ताकत मजबूत बूथ तंत्र में है, और उस पर मन से काम करना होगा.” उन्होंने पूरे NDA को एकजुट होकर चुनाव लड़ने, सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने, और सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने का निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav Girlfriend: हैक हो गया विश्वास मत कीजिए, क्यों तेज यादव ने फेसबुक से पोस्ट को किया डिलीट? बताया सच
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





