India on Bangladesh: बांग्लादेश में चुनावी हलचल के बीच सियासी बयानबाज़ी का स्तर अब अंतरराष्ट्रीय सीमाओं तक जा पहुंचा है. कार्यवाहक सरकार के प्रमुख मोहम्द यूनुस और उनके सलाहकार इन दिनों अपने ही बयानों से विवादों को न्योता दे रहे हैं. जहां एक ओर सेना प्रमुख की सख़्त चेतावनी ने सरकार को बैकफुट पर ला दिया, वहीं अब उनके करीबी माने जाने वाले सलाहकार मिर्जा फखरुल इस्लाम ने भारत पर बांग्लादेश (India on Bangladesh) की राजनीतिक स्थिरता को प्रभावित करने का गंभीर आरोप लगा दिया है. हालांकि भारत ने इस तरह के बेबुनियाद आरोपों को गंभीरता से लिया और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सधी हुई लेकिन दो टूक प्रतिक्रिया दी.
भारत की ओर से स्पष्ट और संतुलित बयान
रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत हमेशा से बांग्लादेश की संप्रभुता और वहां की लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सम्मान करता आया है. हम किसी देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करते. लेकिन जब हमारी नीयत पर सवाल उठते हैं, तो चुप्पी भी जवाब नहीं हो सकती. इस प्रतिक्रिया में भारत की राजनयिक परिपक्वता तो दिखी ही, साथ ही यह भी स्पष्ट हो गया कि अब भारत केवल ‘सुनता और सहता’ नहीं, बल्कि तथ्य के साथ बोलता भी है.
सियासी संकट में भारत को निशाना बनाना एक रणनीति
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यूनुस और उनके समर्थक अब घरेलू विफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए भारत को एक ‘बाहरी दुश्मन’ के तौर पर पेश करने की रणनीति अपना रहे हैं. यह रणनीति पुरानी है जब अपनी स्थिति कमजोर होती दिखे, तो किसी बाहरी शक्ति पर दोष मढ़ दो. लेकिन भारत का जवाब इस बार सिर्फ खंडन नहीं था, बल्कि एक नये भारत की छवि को भी प्रतिबिंबित करता है. जो अपनी सीमाओं की सुरक्षा के साथ-साथ राजनीतिक गरिमा की रक्षा करना भी जानता है.
अब भारत की कूटनीति भी मुखर और स्पष्ट
यह घटनाक्रम दर्शाता है कि भारत अब केवल नरम भाषा पर निर्भर कूटनीति नहीं चलाता. आज का भारत, जब ज़रूरत पड़े तो साफ-साफ, तथ्यों के साथ और संतुलन के साथ अपनी बात रखता है. बांग्लादेश के अंदरूनी राजनीतिक संघर्ष में भारत को खींचने की जो कोशिशें की जा रही हैं, वे तथ्यहीन और अल्पकालिक लाभ के लिए की गई चालें हैं, जिन्हें भारत ने दृढ़ता से नकार दिया है.
यह भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav Girlfriend: हैक हो गया विश्वास मत कीजिए, क्यों तेज यादव ने फेसबुक से पोस्ट को किया डिलीट? बताया सच
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





