Viral News: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो लोगों को हैरानी और डर दोनों में डाल रहा है। वीडियो में एक युवक दिखाई देता है, जिसके शरीर पर सिर से लेकर पैर तक ढेर सारी छिपकलियां घूमती नजर आ रही हैं। आमतौर पर लोग घरों की दीवारों पर दिखने वाली छिपकलियों से भी डर जाते हैं, लेकिन यह युवक बिल्कुल निडर होकर उन्हें अपने शरीर पर रखे हुए है।
पूरे शरीर पर छिपकलियों का कब्जा Viral News
वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक एक कमरे के अंदर आराम से बैठा है और उसके पैरों पर छिपकलियां चढ़ी हुई हैं। जैसे-जैसे कैमरा ऊपर की ओर बढ़ता है, पता चलता है कि छिपकलियां सिर्फ पैरों तक नहीं, बल्कि पूरे शरीर पर मौजूद हैं। युवक न तो घबरा रहा है और न ही कोई असहजता दिखा रहा है। वह उन्हें ऐसे छूता है जैसे ये उसके पालतू जानवर हों।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक अकाउंट से शेयर किया गया है और बताया गया है कि यह वीडियो चीन का है। इसमें यह दावा किया गया है कि युवक शहर छोड़कर ग्रामीण इलाके में छिपकलियां पालने के मकसद से गया है।
मिल चुके हैं लाखों व्यूज़ और हजारों रिएक्शन
वीडियो को अब तक करोड़ों लोग देख चुके हैं और हजारों यूज़र्स ने इसे लाइक किया है। हालांकि यह नजारा काफी डरावना लगता है, फिर भी यह इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों के मन में यह जिज्ञासा भी उठ रही है कि क्या वाकई कोई इंसान छिपकलियों को यूं अपने शरीर पर रख सकता है।
चीन में क्यों पालते हैं लोग छिपकलियां?
चीन में छिपकलियों को पालना कोई नई बात नहीं है। वहां छिपकली पालन एक उभरता हुआ व्यवसाय बन चुका है। पारंपरिक चीनी चिकित्सा में छिपकलियों का उपयोग कई रोगों के इलाज में किया जाता है जैसे त्वचा से जुड़ी बीमारियां, हड्डियों की समस्याएं और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले इलाज। इसके अलावा, शहरीकरण के कारण छोटे घरों में रहने वाले लोग अब बड़े जानवरों की बजाय ऐसे सरीसृपों को पालने लगे हैं, जिन्हें संभालना आसान हो और जिनसे अतिरिक्त आय भी हो सके।
यह भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav Girlfriend: हैक हो गया विश्वास मत कीजिए, क्यों तेज यादव ने फेसबुक से पोस्ट को किया डिलीट? बताया सच
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





