Netanyahu Most Wanted Poster: देश की राजधानी में अंतरराष्ट्रीय कूटनीति से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है. चाणक्यपुरी के संवेदनशील क्षेत्र में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ ‘वॉन्टेड’ लिखे पोस्टर मिलने के बाद दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार दोनों अलर्ट पर हैं. शुरुआती जांच में इस हरकत के पीछे एक विदेशी राजनयिक का नाम सामने आ रहा है, जिससे मामला और भी पेचीदा हो गया है.
सुबह-सुबह पुलिस को लगे पोस्टर, तुरंत हटाए गए
यह घटना 29 मई की सुबह की है, जब मालचा मार्ग स्थित कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल और अमेरिकन एंबेसी स्कूल के पास दो बिजली के खंभों पर इजरायली प्रधानमंत्री की तस्वीरों के साथ आपत्तिजनक पोस्टर देखे गए. दिल्ली पुलिस के अनुसार, यह जानकारी सुबह करीब 7:30 बजे गश्त कर रही पुलिस टीम को मिली, जिसके बाद तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया और निर्देश मिलते ही पोस्टर हटा दिए गए.
सीसीटीवी से खुलासा: साइकिल पर आया था आरोपी
जांच में जुटी पुलिस ने इलाके के लगभग 50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की पड़ताल की. इनमें एक व्यक्ति सुबह 5:30 बजे के करीब नीली शर्ट और काली पैंट में साइकिल से आता दिखा, जो खंभे पर पोस्टर चिपकाता नजर आया. इसके बाद वह सरदार पटेल मार्ग स्थित एक फ्लैट की ओर जाता देखा गया.
विदेशी दूतावास से जुड़ाव, लेकिन डिप्लोमैटिक इम्युनिटी बनी बाधा
जब पुलिस टीम उस फ्लैट तक पहुंची, तो यह जानकारी सामने आई कि संबंधित व्यक्ति एक पश्चिमी यूरोपीय देश के दूतावास में कार्यरत है. चूंकि उसे राजनयिक छूट प्राप्त है, इसलिए पुलिस ने कानूनी कार्रवाई नहीं की, बल्कि उसकी जानकारी दर्ज कर वापस लौट आई.
गृह मंत्रालय की मंजूरी का इंतजार, विदेश मंत्रालय से समन्वय
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर नई दिल्ली रेंज के उच्च अधिकारियों के माध्यम से गृह मंत्रालय को भेज दी है. अब यह मुद्दा विदेश मंत्रालय के साथ समन्वय बनाकर सुलझाया जा रहा है. हालांकि, अभी तक न तो संबंधित दूतावास और न ही पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है.
कूटनीतिक रूप से बेहद संवेदनशील मामला
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब चाणक्यपुरी जैसे उच्च-सुरक्षा वाले क्षेत्र में वैश्विक राजनयिक संस्थान और विदेशी दूतावास स्थित हैं. ऐसे में पोस्टर जैसी गतिविधि न केवल सुरक्षा के लिहाज से गंभीर है, बल्कि भारत के कूटनीतिक संबंधों पर भी असर डाल सकती है.
यह भी पढ़ें: Trump Praise Elon Musk: ‘ये आदमी वापस आएगा’, मस्क के इस्तीफे पर ऐसा क्यों बोले ट्रंप?
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





