Bada Mangal 2025: आज का दिन भक्तों के लिए अत्यंत शुभ और विशेष है, क्योंकि आज है ज्येष्ठ मास का चौथा बड़ा मंगल. इस अवसर पर देशभर के हनुमान मंदिरों में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. श्रद्धालु उपवास, पूजा और सेवा के जरिए संकटमोचन हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त करने में लगे हैं.
बजरंगबली के कृपा-दिन की मान्यता
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बड़े मंगल का दिन हनुमान जी को अमरत्व का वरदान मिलने का प्रतीक है. कहा जाता है कि इस दिन पूजा-अर्चना करने से सभी प्रकार के ग्रहदोष जैसे शनि, राहु, केतु, मंगल दोष और पितृदोष से मुक्ति मिलती है. यह भी विश्वास है कि ज्येष्ठ के मंगलवार को स्वयं हनुमान जी पृथ्वी पर विचरण करते हैं और अपने भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करते हैं.
अष्टमी तिथि का समय (Bada Mangal 2025)
पंचांग के अनुसार, आज 3 जून को शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है, जो 2 जून की रात 8:35 बजे आरंभ हुई थी और आज रात 9:56 बजे तक प्रभावी रहेगी. इस दौरान पूजा-पाठ और धार्मिक क्रियाएं विशेष फलदायक मानी जाती हैं.
क्या करें, क्या न करें इस पवित्र दिन पर? (Bada Mangal 2025)
भक्ति के इस पर्व पर ध्यान रखें ये बातें:
इन चीजों का रखें ख्याल
हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करें. मंदिर में दर्शन कर लाल वस्त्र, सिंदूर और प्रसाद अर्पित करें. गरीबों को भोजन कराएं या जरूरतमंदों की मदद करें. घर में प्याज, लहसुन, नमक या मांस-मदिरा का सेवन वर्जित माना गया है. इस दिन किसी से पैसों का लेन-देन करने से बचें. किसी के लिए मन में क्रोध, द्वेष या नकारात्मक भावना न रखें. हनुमान जी ब्रह्मचारी माने जाते हैं, अतः महिलाएं पूजा के समय उनकी मूर्ति को स्पर्श न करें. काले रंग के कपड़े, कांच या श्रृंगार का सामान खरीदने से बचें.
सूचना: यह जानकारी धार्मिक मान्यताओं और लोक परंपराओं पर आधारित है. इसका उद्देश्य पाठकों को सांस्कृतिक संदर्भ देना है. इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण उपलब्ध नहीं है.
यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 3 June 2025: किसकी चमकेगी किस्मत, पढ़ें मीन से लेकर मेष तक का हाल
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





