Ukraine attacked Russia: एक बार फिर यूक्रेन ने दिखाई रूस को अपनी ताकत, उड़ा डाला क्राइमिया को जोड़ने वाला पुल

Ukraine attacked Russia

Ukraine attacked Russia: रूस-यूक्रेन युद्ध में एक बार फिर यूक्रेन ने अपनी रणनीतिक चतुराई का प्रदर्शन करते हुए रूस की सप्लाई लाइन पर बड़ा हमला किया है. तड़के 4:44 बजे, यूक्रेनी सुरक्षा सेवा (SBU) ने समुद्र के भीतर से संचालित एक जटिल ऑपरेशन के जरिए क्राइमिया ब्रिज को तीसरी बार निशाना बनाते हुए जोरदार विस्फोट किया. इस हमले से पुल को भारी क्षति पहुंची है और वह अब ‘क्रिटिकल कंडीशन’ में बताया जा रहा है.

महीनों की योजना, कुछ सेकंड का धमाका

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यह ऑपरेशन न केवल सैन्य रूप से सटीक था, बल्कि तकनीकी दृष्टि से भी काफी उन्नत. विशेष एजेंटों ने पुल की अंडरवॉटर सपोर्ट पिलर्स में विस्फोटक लगाकर समुद्र की सतह के नीचे से हमला किया. लगभग 1,100 किलो TNT के बराबर विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया – यानी यह सिर्फ एक हमला नहीं, बल्कि एक स्पष्ट संदेश था.

क्यों इतना अहम है क्राइमिया ब्रिज?

क्राइमिया ब्रिज या केर्च ब्रिज सिर्फ एक इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं, बल्कि रूस और कब्ज़ा किए गए क्राइमिया के बीच का एकमात्र ज़मीनी संपर्क है. यह पुल रूसी सेना की सप्लाई लाइन का मुख्य जरिया है. राजनीतिक तौर पर यह पुतिन की ‘राष्ट्रीय गौरव परियोजना’ मानी जाती है. यही कारण है कि यूक्रेन पहले भी इस पुल को निशाना बना चुका है — अक्टूबर 2022 और जुलाई 2023 में लेकिन इस बार किया गया हमला समुद्र के भीतर से होने के कारण कहीं अधिक प्रभावशाली और रणनीतिक रूप से गंभीर माना जा रहा है.

🇷रूस की प्रतिक्रिया: सन्नाटा या रणनीति?

यूक्रेन ने स्पष्ट किया है कि इस ऑपरेशन में सिर्फ सैन्य लक्ष्य को निशाना बनाया गया और किसी नागरिक को नुकसान नहीं हुआ. वहीं, रूस की ओर से इस हमले पर अब तक कोई विस्तृत आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन स्थानीय रूसी मीडिया और टेलीग्राम चैनलों पर ट्रैफिक रुकने, पैनिक और हाई अलर्ट जैसी खबरें तैर रही हैं — जो इशारा करती हैं कि रूस एक बार फिर रणनीतिक स्तर पर चौंका है.

यह भी पढ़ें: Trump Praise Elon Musk: ‘ये आदमी वापस आएगा’, मस्क के इस्तीफे पर ऐसा क्यों बोले ट्रंप?

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn

Author

  • Akash Singh

    पत्रकारिता के इस क्षेत्र में पांच सालों में काफी कुछ सीखने मिला. खबरों को सटीक और सरलता से समझने का हुनर. राजनीति करने का नहीं लिखने का शौक. निरंतर नई चीजें सीखने का प्रयास और उसपर अमल करना यह सिलसिला यूं ही आगे भी चलता रहेगा.

Scroll to Top