Trump and Musk Row: कभी एक-दूसरे के सहयोगी रहे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेक्नोलॉजी जगत के दिग्गज एलन मस्क के बीच अब खुली तकरार देखने को मिल रही है. ताजा घटनाक्रम में ट्रंप ने मस्क को लेकर ‘निराशा’ जताई, तो वहीं मस्क ने पलटवार करते हुए दावा किया कि ट्रंप उनके बिना चुनाव नहीं जीत सकते थे.
साझेदारी से मतभेद तक का सफर
ट्रंप और मस्क के रिश्ते कभी बेहद करीबी माने जाते थे. ट्रंप प्रशासन के दौरान मस्क को सलाहकार की भूमिका में देखा गया, लेकिन जैसे ही मस्क ने सरकार से दूरी बनाई, उनके सुर बदल गए. उन्होंने ट्रंप की नीतियों की आलोचना शुरू कर दी. यही से दोनों के बीच खटास शुरू हुई, जो अब सार्वजनिक रूप से बयानबाज़ी में बदल चुकी है.
ट्रंप बोले – ‘मस्क ने मेरे लिए कभी कुछ गलत नहीं कहा, लेकिन अब भरोसा नहीं रहा’
व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने खुलकर कहा कि अब उन्हें एलन मस्क पर भरोसा नहीं है. “हमारे बीच कभी बहुत अच्छा रिश्ता था, लेकिन अब नहीं कह सकता कि वो वैसा ही रहेगा. एलन ने मेरे बारे में अब तक कुछ गलत नहीं कहा है, लेकिन मैंने उनकी बहुत मदद की थी और इसीलिए मैं उनसे निराश हूं,” ट्रंप ने कहा.
मस्क का करारा जवाब – ‘मेरे बिना ट्रंप चुनाव हार जाते’
दूसरी ओर, मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साफ-साफ लिखा कि ट्रंप को उनकी मदद की जरूरत थी. उन्होंने लिखा, “मेरे बिना ट्रंप चुनाव हार जाते. ये कहना कि उनकी जीत में मेरा कोई योगदान नहीं था, पूरी तरह से हास्यास्पद है.”
EV नीति बनी विवाद की जड़
माना जा रहा है कि यह विवाद ट्रंप की इलेक्ट्रिक वाहन (EV) नीति को लेकर बढ़ा है. ट्रंप ने EV जनादेश खत्म करने की योजना बनाई थी, जिससे मस्क जैसे ईवी निर्माताओं को बड़ा नुकसान हो सकता था. ट्रंप ने कहा, “मस्क को तभी से परेशानी हुई जब उन्हें पता चला कि मैं EV अनिवार्यता खत्म करने वाला हूं. वह इस कानून को अच्छे से समझते हैं और तभी से उनका रुख बदल गया.”
DOGE का जिक्र और पुरानी यादें
बातचीत के दौरान ट्रंप ने यह भी कहा कि मस्क ने डॉजकॉइन (DOGE) के लिए काफी मेहनत की थी और अब शायद उन्हें पुरानी स्थिति की याद सता रही है. “उन्होंने मेरे बारे में अब तक कुछ भी बुरा नहीं कहा, लेकिन मुझे लगता है आने वाले समय में वे जरूर कहेंगे,” ट्रंप ने जोड़ा.
यह भी पढ़ें: Trump Praise Elon Musk: ‘ये आदमी वापस आएगा’, मस्क के इस्तीफे पर ऐसा क्यों बोले ट्रंप?
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





