Operation Sindoor: पाकिस्तान को हथियार सप्लाई करके तुर्किए ने भारत के खिलाफ जो चाल चली है, अब भारत उसी भाषा में जवाब देने की तैयारी कर रहा है. भारतीय सेना के पूर्व मेजर जनरल जीडी बख्शी का कहना है कि तुर्किए को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. भारत अब तुर्किए के पुराने दुश्मन ग्रीस के साथ अपने सैन्य रिश्ते मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.
तुर्किए के खिलाफ ग्रीस को मिलेगा भारत का साथ
मेजर जनरल बख्शी ने ग्रीक न्यूज पोर्टल Directus से बातचीत में बताया कि भारत ग्रीस को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल, आकाश एयर डिफेंस सिस्टम और पिनाका मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर जैसे खतरनाक हथियारों की आपूर्ति कर सकता है. इन हथियारों ने युद्ध के मैदान में अपनी ताकत पहले ही साबित कर दी है. उन्होंने कहा कि ब्रह्मोस जैसी मिसाइल को रोक पाना लगभग असंभव है.
जनरल बख्शी ने यह भी बताया कि भारत ने आधुनिक तोपखाना प्रणाली में आठ टैंक विकसित किए हैं, जो किसी भी युद्ध में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं. अगर तुर्किए का ग्रीस या साइप्रस के साथ संघर्ष होता है, तो भारतीय हथियारों से लैस ये देश तुर्किए को मुंहतोड़ जवाब दे सकते हैं.
तुर्किए को ‘आंख के बदले आंख’ का सबक
जनरल बख्शी का कहना है कि भारत अब तुर्किए को ‘आंख के बदले आंख’ की नीति से जवाब देगा. जिस तरह तुर्किए ने पाकिस्तान को ड्रोन, हथियार और मोबाइल कमांड सिस्टम सप्लाई किए, भारत ने उन सभी को नष्ट कर दिया. पाकिस्तान का नूर खान एयरबेस भी भारत के निशाने पर आ चुका है.
उन्होंने बताया कि तुर्किए अब पाकिस्तान को जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलें देने की योजना बना रहा है क्योंकि चीन की मिसाइलें पाकिस्तान की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाईं. भारत अब तुर्किए की इस कोशिश को ग्रीस और साइप्रस को मजबूत कर के नाकाम करना चाहता है.
एर्दोगन की ‘खलीफा बनने’ की महत्वाकांक्षा पर हमला
मेजर जनरल बख्शी ने कहा कि तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगन पूरे मुस्लिम जगत में खुद को नया खलीफा स्थापित करना चाहते हैं. वह ऑटोमन साम्राज्य को दोबारा खड़ा करने का सपना देख रहे हैं, लेकिन उनकी अर्थव्यवस्था बुरी तरह चरमराई हुई है और वह घरेलू राजनीतिक संकटों में उलझे हुए हैं.
उन्होंने कहा कि एर्दोगन की मंशा है कि सऊदी अरब को पीछे छोड़कर तुर्किए मुस्लिम वर्ल्ड का नेतृत्व करे, लेकिन भारत उनकी इन नीतियों और हरकतों पर कड़ी नजर रखे हुए है.
भारत का स्पष्ट संदेश
भारत ने तुर्किए को सीधा संदेश दे दिया है — अगर तुर्किए पाकिस्तान की मदद करता है, तो भारत भी तुर्किए के विरोधियों को मजबूत करने से पीछे नहीं हटेगा. ग्रीस और साइप्रस के साथ भारत की बढ़ती सैन्य साझेदारी तुर्किए के लिए भविष्य में एक बड़ी कूटनीतिक और सैन्य चुनौती बन सकती है.
यह भी पढ़ें: Trump Praise Elon Musk: ‘ये आदमी वापस आएगा’, मस्क के इस्तीफे पर ऐसा क्यों बोले ट्रंप?
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





