Sidhu Comeback in Kapil Show: अर्चना की हंसी के साथ सुनाई देगा शेर, जब वापसी करेंगे सिद्धूु

Sidhu Comeback in Kapil Show

Sidhu Comeback in Kapil Show: कॉमेडी के दीवानों के लिए बड़ी खुशखबरी है! नवजोत सिंह सिद्धू, जो अपनी हाजिरजवाबी और दिलचस्प शायरियों के लिए मशहूर हैं, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के तीसरे सीजन में वापसी कर रहे हैं. सिद्धू लंबे समय बाद इस शो में नजर आएंगे और उन्होंने अपनी इस वापसी को “घर लौटने जैसा” बताया है.


नेटफ्लिक्स ने की सिद्धू की वापसी की घोषणा

9 जून को नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस खबर को शेयर करते हुए लिखा, “एक कुर्सी पाजी के लिए भी होनी चाहिए! हर फनीवार हमारा परिवार और बड़ा होगा, क्योंकि नवजोत सिंह सिद्धू आ रहे हैं वापस. ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का नया सीजन 21 जून से हर शनिवार रात 8 बजे सिर्फ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा.”

पुराना रिश्ता, नई शुरुआत

नवजोत सिंह सिद्धू पहले भी कपिल शर्मा के कई शोज का हिस्सा रह चुके हैं, जिनमें ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’, ‘द कपिल शर्मा शो’ और ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ शामिल हैं. साल 2019 में जब सिद्धू शो से बाहर हुए थे, तब उनकी जगह अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह ने ली थी. इस बार दिलचस्प बात ये है कि सिद्धू और अर्चना जी दोनों साथ में नजर आएंगे.

सिद्धू बोले- “फिर से अपने घर आ गया हूं”

अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, “इस शो में लौटकर ऐसा लग रहा है जैसे मैं फिर अपने घर आ गया हूं. दर्शकों ने हमेशा मुझसे प्यार किया है और उनकी आवाज़ ने मुझे वापस खींच लाया है. हंसी की कोई कीमत नहीं होती, लेकिन ये अनमोल होती है. ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने का जरिया है और इसका हिस्सा बनकर मुझे गर्व है.”

कपिल शर्मा भी हुए एक्साइटेड

कपिल शर्मा ने सिद्धू की वापसी पर खुशी जताते हुए कहा, “हमने वादा किया था कि हर फनीवार हमारा परिवार और बड़ा होगा. अब सिद्धू पाजी के आने से मस्ती, हंसी और चुटकुलों की तिकड़ी बन गई है. अर्चना जी और पूरी टीम के साथ इस सफर को फिर से शुरू करने के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं.”

पुराने कलाकार भी लौटेंगे

इस सीजन में सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा भी शो में वापसी करेंगे. इनके साथ कपिल और सिद्धू की जुगलबंदी दर्शकों को एक बार फिर हंसी से लोटपोट करने वाली है.

कब और कहां देखें?

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का नया सीजन 21 जून से हर शनिवार रात 8 बजे सिर्फ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. फैंस इस बार फिर से पुराने दिनों की मस्ती और नई चुटकुलों की बारिश के लिए तैयार हो जाएं.

यह भी पढ़ें: Hera Pheri 3: तो इस कारण से फिल्म में काम नहीं करेंगे परेश रावल! लौटा दिए 11 लाख

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn

Author

  • Akash Singh

    पत्रकारिता के इस क्षेत्र में पांच सालों में काफी कुछ सीखने मिला. खबरों को सटीक और सरलता से समझने का हुनर. राजनीति करने का नहीं लिखने का शौक. निरंतर नई चीजें सीखने का प्रयास और उसपर अमल करना यह सिलसिला यूं ही आगे भी चलता रहेगा.

Scroll to Top