DF-5 Power: चीन ने दिखाई परमाणु ताकत: पहली बार DF-5 मिसाइल की खतरनाक क्षमता का खुलासा

DF-5 Power

दुनिया में तेजी से बढ़ती सैन्य होड़ के बीच चीन ने अपनी रणनीतिक शक्ति का प्रदर्शन करते हुए पहली बार अपनी खुफिया परमाणु मिसाइल DF-5 की विशेष जानकारियां सार्वजनिक कर दी हैं. चीन का परमाणु कार्यक्रम अब तक रहस्यों से घिरा रहा है, लेकिन इस बार खुद चीन ने अपने सबसे शक्तिशाली हथियारों में से एक के बारे में खुलकर जानकारी दी है.


चीन की इस घोषणा ने वैश्विक सुरक्षा विश्लेषकों को हैरान कर दिया है, खासकर क्योंकि यह खुलासा 2025 शांगरी-ला डायलॉग के ठीक बाद सामने आया है, जहां अमेरिका ने चीन को ताइवान और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में बढ़ती आक्रामकता के लिए कड़ी चेतावनी दी थी.

अमेरिका और चीन में तकरार बढ़ी
शांगरी-ला वार्ता के दौरान अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने चीन को बार-बार निशाने पर लिया और एशियाई देशों से चीन की बढ़ती सैन्य मौजूदगी के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर चीन ने ताइवान पर हमला करने की कोशिश की, तो इसके गंभीर नतीजे होंगे. हेगसेथ ने यह भी कहा कि अमेरिका चीन के पनामा नहर पर प्रभाव को भी खत्म करने की तैयारी कर रहा है. उनके सख्त रुख से चीन बुरी तरह चौंक गया.

DF-5 मिसाइल: चीन का खतरनाक हथियार

  • चीन ने इस पूरी स्थिति में शायद यह दिखाने के लिए DF-5 मिसाइल की जानकारी सार्वजनिक की कि वह किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम है.
  • DF-5 मिसाइल की मुख्य खासियतें:
  • रेंज: 12,000 किलोमीटर
  • सटीकता: 500 मीटर के भीतर
  • वारहेड क्षमता: 3 से 4 मेगाटन TNT (हिरोशिमा बम से करीब 200 गुना ज्यादा)
  • लंबाई: 32.6 मीटर
  • व्यास: 3.35 मीटर
  • वजन: 183 टन DF-5 चीन की पहली पीढ़ी की ICBM मिसाइल है, जो साइलो (भूमिगत ठिकानों) से लॉन्च की जाती है. यह अमेरिका की मुख्य भूमि और पश्चिमी यूरोप तक पहुंचने में पूरी तरह सक्षम है.

DF-5 की रणनीतिक भूमिका

माना जाता है कि DF-5 मिसाइल ने चीन को वैश्विक परमाणु शक्ति की श्रेणी में खड़ा करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. चीन के सैन्य विशेषज्ञ सोंग झोंगपिंग के अनुसार, “DF-5 के बिना चीन की परमाणु क्षमताओं को कभी भी गंभीरता से नहीं लिया जाता. इस मिसाइल ने चीन को ऐसा हथियार दिया जिसने दुनिया को उसकी ताकत का अहसास कराया.”

DF-5B और DF-5C: और भी घातक संस्करण

DF-5 मिसाइल का उन्नत संस्करण DF-5B और DF-5C चीन के परमाणु शस्त्रागार को और खतरनाक बनाते हैं. DF-5B: यह मिसाइल MIRV (मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टार्गेटेबल रीएंट्री व्हीकल) तकनीक से लैस है, जो एक साथ कई परमाणु वारहेड्स को अलग-अलग लक्ष्यों पर दाग सकती है. DF-5C: इसका और एडवांस वर्जन, जो एक साथ 10 परमाणु वारहेड्स ले जाने में सक्षम है. 2017 में इस मिसाइल का परीक्षण किया गया था.

चीन का संदेश क्या है?

सुरक्षा विश्लेषकों का मानना है कि चीन का DF-5 का खुलासा महज तकनीकी जानकारी देना नहीं है, बल्कि यह अमेरिका और उसके सहयोगियों को सीधा संदेश है कि अगर चीन की संप्रभुता को चुनौती दी गई, तो वह जवाब देने में सक्षम और तैयार है.

यह भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav Girlfriend: हैक हो गया विश्वास मत कीजिए, क्यों तेज यादव ने फेसबुक से पोस्ट को किया डिलीट? बताया सच

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn

Author

  • Akash Singh

    पत्रकारिता के इस क्षेत्र में पांच सालों में काफी कुछ सीखने मिला. खबरों को सटीक और सरलता से समझने का हुनर. राजनीति करने का नहीं लिखने का शौक. निरंतर नई चीजें सीखने का प्रयास और उसपर अमल करना यह सिलसिला यूं ही आगे भी चलता रहेगा.

Scroll to Top