Shubhanshu Shukla Space Mission: भारतीय अंतरिक्ष प्रेमियों के लिए एक बार फिर इंतजार लंबा हो गया है. भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और उनके तीन साथियों का Axiom-4 मिशन, जो उन्हें अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) तक ले जाने वाला था, फिलहाल के लिए टाल दिया गया है. इस मिशन के ज़रिए शुभांशु इतिहास रचने वाले थे, लेकिन लॉन्चिंग से पहले आई तकनीकी समस्या ने मिशन को रोक दिया.
SpaceX ने बताई तकनीकी खराबी
SpaceX ने जानकारी दी कि रॉकेट की जांच के दौरान लिक्विड ऑक्सीजन (LOx) का रिसाव पाया गया है. सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए कंपनी ने मिशन को तुरंत स्थगित कर दिया. फिलहाल विशेषज्ञों की टीम इस खामी को सुधारने में लगी हुई है. कंपनी ने साफ किया कि मरम्मत पूरी होने और सभी सुरक्षा मंजूरियों के बाद ही नई लॉन्च तारीख तय की जाएगी.
मौसम भी बन सकता था चुनौती
मिशन में तकनीकी परेशानी के साथ-साथ मौसम भी बड़ा कारक बन सकता था. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 11 और 12 जून को तेज बारिश और हवाओं की संभावना थी, जो मिशन के सुचारू संचालन में रुकावट डाल सकती थी.
भारतीय इतिहास में नया अध्याय लिखने की तैयारी
शुभांशु शुक्ला इस मिशन में बतौर पायलट शामिल हैं. अगर मिशन सफल होता है तो शुभांशु, अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक जाने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे. राकेश शर्मा के बाद वह अंतरिक्ष में कदम रखने वाले दूसरे भारतीय होंगे. शुभांशु के साथ इस मिशन में अमेरिका, पोलैंड और हंगरी के अंतरिक्ष यात्री भी यात्रा करेंगे.
क्या है मिशन की खासियत?
Axiom-4 मिशन लगभग 2 से 3 हफ्तों का होगा, जिसमें अंतरिक्ष स्टेशन पर कई महत्वपूर्ण वैज्ञानिक प्रयोग किए जाएंगे. इस मिशन से दुनिया के अंतरिक्ष अनुसंधान को भी नई दिशा मिलने की उम्मीद है. अब सबकी नजर SpaceX की मरम्मत प्रक्रिया और अगले लॉन्च शेड्यूल पर टिकी हुई है. शुभांशु शुक्ला और उनकी टीम जल्द ही इस ऐतिहासिक यात्रा के लिए तैयार हो सकें, यही दुआ की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Strict rules guidelines naming baby: ट्रंप पगला गए! बच्चों के इन 10 नामों पर लगाई रोक; जानें क्यो?
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





