Sonam Pregnancy Report: मेडिकल रिपोर्ट से सच आया सामने, नहीं हैं गर्भवती

सोनम रघुवंशी प्रेग्नेंसी मामला

Sonam Pregnancy Report: राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को लेकर चल रही प्रेग्नेंसी की अटकलों पर अब पूरी तरह से विराम लग गया है. सोनम की मेडिकल जांच रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमें साफ हो गया है कि वह गर्भवती नहीं है. जांच में प्रेग्नेंसी टेस्ट नेगेटिव पाया गया है.

गाजीपुर में गिरफ्तारी के बाद हुआ टेस्ट

9 जून को गाजीपुर से गिरफ्तारी के तुरंत बाद सोनम का प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया गया था. इस टेस्ट को लेकर काफी चर्चा थी, क्योंकि पुलिस को शक था कि वह गर्भवती हो सकती है. लेकिन अब रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो गया है कि सोनम प्रेग्नेंट नहीं है. फिलहाल वह शिलॉन्ग पुलिस की कस्टडी में है और आज अदालत में पेश की जाएगी. मंगलवार को सोनम को गाजीपुर से पटना होते हुए शिलॉन्ग लाया गया था.

‘ऑपरेशन हनीमून’ के तहत जुटाए जा रहे सबूत

मेघालय पुलिस इस पूरे हत्याकांड की जांच ‘ऑपरेशन हनीमून’ के नाम से कर रही है. पुलिस का दावा है कि उन्होंने इंदौर और गाजीपुर में आरोपियों के घरों से कई अहम सबूत जुटाए हैं. पुलिस के अनुसार, सोनम ही इस हत्या की साजिश की मास्टरमाइंड है. अदालत ने सोनम को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है, जबकि अन्य आरोपियों को छह दिन की कस्टडी दी गई है.

हनीमून के बहाने रची गई हत्या की साजिश

24 वर्षीय सोनम अपने पति राजा रघुवंशी के साथ हनीमून मनाने मेघालय के सोहरा गई थी. लेकिन वहां उसने अपने प्रेमी राज कुशवाहा और सुपारी किलर्स की मदद से अपने पति की हत्या करवा दी. हत्या के बाद सोनम मौके से फरार हो गई. तीन राज्यों में तलाशी अभियान चलाने के बाद सोनम आखिरकार गाजीपुर के एक ढाबे से पकड़ी गई. इस बीच प्रेमी राज समेत अन्य आरोपियों ने भी अपना अपराध कबूल कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, सोनम ने अपने पति की हत्या खुद अपनी आंखों के सामने करवाई थी.

कैसे सामने आया हनीमून मर्डर का सच

राजा रघुवंशी और सोनम 23 मई को शिलॉन्ग के पास लापता हो गए थे. 2 जून को ‘वेइसाडोंग फॉल्स’ के पास राजा का शव मिला, जिसमें सिर पर गंभीर चोटें थीं. घटनास्थल से खून से सना हथियार भी बरामद किया गया. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि हत्या के बाद सोनम इंदौर गई थी, जहां उसने अपने प्रेमी से मुलाकात की और फिर वाराणसी होते हुए गाजीपुर पहुंची थी. यह हनीमून मर्डर कांड अब पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Strict rules guidelines naming baby: ट्रंप पगला गए! बच्चों के इन 10 नामों पर लगाई रोक; जानें क्यो?

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn

Author

  • Akash Singh

    पत्रकारिता के इस क्षेत्र में पांच सालों में काफी कुछ सीखने मिला. खबरों को सटीक और सरलता से समझने का हुनर. राजनीति करने का नहीं लिखने का शौक. निरंतर नई चीजें सीखने का प्रयास और उसपर अमल करना यह सिलसिला यूं ही आगे भी चलता रहेगा.

Scroll to Top