श्रेयस अय्यर पर फिदा हुईं एक्ट्रेस एडिन रोज, बोलीं— ‘मैं तो ख्यालों में उनके बच्चों की मां भी बन चुकी हूं!’

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि इश्क़ करने की वजह भी बन सकता है—कम से कम बॉलीवुड एक्ट्रेस एडिन रोज के लिए तो यही सच लग रहा है। जहां एक तरफ आईपीएल खत्म हो चुका है और पंजाब किंग्स खिताब से बस एक कदम दूर रह गई, वहीं दूसरी तरफ कप्तान श्रेयस अय्यर को लेकर दिल की बातें खुलकर सामने आने लगी हैं।

एडिन रोज

उनके बच्चों की मां तक मान बैठी

एडिन रोज ने एक इंटरव्यू में साफ-साफ कह दिया कि वो श्रेयस अय्यर को लेकर सिर्फ फैन नहीं हैं—वो तो ख्वाबों में उनके साथ शादी कर चुकी हैं और खुद को उनके बच्चों की मां तक मान बैठी हैं!

एडिन रोज

जी हां, आपने सही पढ़ा।

एडिन रोज

अपने इस ‘क्रश’ को लेकर एडिन ने कहा, “मैं उन्हें ऑन द स्पॉट शादी के लिए हां कर दूंगी। वो लंबे हैं, डार्क हैंडसम हैं, शानदार दाढ़ी है और मसल्स भी हैं।”

सबसे जरूरी बात, वो देश के लिए खेलते हैं और मेरे पापा की तरह साउथ इंडिया से हैं। इससे ज़्यादा मैं और क्या मांगूं?

एडिन रोज

पंजाब किंग्स को ट्रॉफी न जिता पाए

अब बात करें श्रेयस अय्यर की, तो वो भले ही इस बार पंजाब किंग्स को ट्रॉफी न जिता पाए हों, लेकिन उन्होंने एक और इतिहास जरूर रच दिया। वो आईपीएल के ऐसे पहले कप्तान बन गए हैं जो तीन अलग-अलग टीमों को फाइनल तक ले गए हैं—दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और अब पंजाब किंग्स। और याद दिला दें कि केकेआर को उन्होंने 2024 में ट्रॉफी जिताई भी थी।

ये भी पढ़ेंः DF-5 Power: चीन ने दिखाई परमाणु ताकत: पहली बार DF-5 मिसाइल की खतरनाक क्षमता का खुलासा

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn

Author

  • Aaj Ki Baat Desk

    राजनीति, विश्व समाचार, भारत, मनोरंजन और जीवनशैली से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर आप तक पहुँचाने वाले, मैं हूँ  — Aaj Ki Baat का समर्पित पत्रकार। निष्पक्ष विश्लेषण, गहराई से रिपोर्टिंग और समय पर अपडेट्स के लिए भरोसा कीजिए मेरे लेखों पर। देश-दुनिया की हर हलचल पर मेरी पैनी नजर रहती है, ताकि आप रहें हर खबर से एक कदम आगे।

Scroll to Top