एक वक्त था जब इमरान हाशमी का नाम लेते ही दर्शकों की आंखों के सामने किसिंग सीन की झड़ी लग जाती थी। बॉलीवुड ने उन्हें ‘सीरियल किसर’ का टैग दे दिया था — और उन्होंने भी इसे उतनी ही सहजता से अपनाया। लेकिन आज इमरान वो कलाकार हैं जो एक्शन और कंटेंट-ड्रिवन सिनेमा के रास्ते पर हैं। फिर भी उनकी रोमांटिक इमेज, खासकर किसिंग सीन वाली, आज भी लोगों के जहन में बसी हुई है।
रोमांस का मतलब स्क्रीन पर बोल्ड होना
इमरान ने अपने करियर की शुरुआत ही उस दौर में की थी जब रोमांस का मतलब स्क्रीन पर बोल्ड होना माना जाता था। एक के बाद एक फिल्मों में उन्होंने ऐसे सीन दिए, जिन्होंने उन्हें उस दौर का सबसे चर्चित अभिनेता बना दिया। मगर क्या आप जानते हैं कि उनका सबसे लंबा किसिंग सीन किस फिल्म में था?

साल 2012 में आई फिल्म ‘राज़ 3’ में उन्होंने ईशा गुप्ता के साथ करीब 20 मिनट लंबा किसिंग सीन शूट किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह इमरान हाशमी के करियर का सबसे लंबा और सबसे चर्चित किसिंग सीन माना जाता है। इसने उनके अपने ही पुराने रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ दिया था।

इससे पहले ‘तुम मिले’ में उन्होंने सोहा अली खान के साथ एक लंबा किसिंग सीक्वेंस फिल्माया था, जो काफी चर्चित रहा।

लेकिन ‘राज़ 3’ का सीन हर लिहाज से ज़्यादा चर्चा में रहा और इसने उनके ‘सीरियल किसर’ वाले टाइटल को और पक्का कर दिया।

‘मर्डर 2’ में दिया गया किसिंग सीन उनका सबसे बेहतरीन अनुभव
करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में इमरान ने इस बारे में खुलकर बात भी की थी।

उन्होंने बताया कि जैकलीन फर्नांडिस के साथ फिल्म ‘मर्डर 2’ में दिया गया किसिंग सीन उनका सबसे बेहतरीन अनुभव था, जबकि ‘मर्डर’ में मल्लिका शेरावत के साथ शूट किया गया सीन उन्हें आज तक सबसे बुरा एक्सपीरियंस लगता है।

अब भले ही इमरान ‘टाइगर 3’ जैसे हैवी एक्शन वाली फिल्मों में नजर आते हों और अपने किरदारों को नए सिरे से गढ़ रहे हों, मगर उनकी ‘किसिंग इमेज’ आज भी पॉप कल्चर का हिस्सा बनी हुई है। सोशल मीडिया पर उनके पुराने सीन आज भी वायरल होते हैं — और लोग कहते हैं, कुछ इमेज कभी फीकी नहीं पड़तीं।
ये भी पढ़ेंः DF-5 Power: चीन ने दिखाई परमाणु ताकत: पहली बार DF-5 मिसाइल की खतरनाक क्षमता का खुलासा
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





