Weather Update: देश के ज्यादातर हिस्सों में इन दिनों गर्मी का प्रकोप जारी है. राजधानी दिल्ली में तो हालात ऐसे हैं कि लोग तेज धूप और उमस से बेहद परेशान हो चुके हैं. पंखे, कूलर सब बेअसर साबित हो रहे हैं. तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हालांकि, राहत की खबर यह है कि आज मौसम थोड़ा मेहरबान हो सकता है.
दिल्ली में बदलेगा मौसम, हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, 14 जून को दिल्ली में हल्की बारिश और धूल भरी आंधी चलने के आसार हैं. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और शाम या रात में गरज के साथ बौछारें गिर सकती हैं. इस दौरान हवाएं 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. हालांकि गर्मी से पूरी राहत मिलने की उम्मीद फिलहाल नहीं है क्योंकि आज का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
अगले कुछ दिनों में इन राज्यों में बरसेंगे बादल
देश के दक्षिणी हिस्सों में केरल और कर्नाटक में अगले 7 दिनों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा, 14 से 17 जून के बीच आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. तमिलनाडु, महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ इलाकों में भी बारिश के आसार हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले सप्ताह तक भारी बारिश जारी रह सकती है.
आंधी और तेज हवाओं का अलर्ट
मध्य प्रदेश में 14 से 17 जून तक तेज आंधी, बिजली गिरने और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है. 15 से 17 जून के दौरान छत्तीसगढ़, अंडमान-निकोबार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड और ओडिशा में धूल भरी आंधी का असर देखने को मिल सकता है. 16-17 जून को पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी बारिश की भी संभावना है.
10 राज्यों के मौसम में बड़ा बदलाव
मौसम विभाग ने 15 से 19 जून तक छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तर-पश्चिम भारत के जम्मू-कश्मीर, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी अगले 5 दिनों तक बारिश हो सकती है. उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में 19 जून को भारी बारिश होने की संभावना है. राजस्थान में 14 से 17 जून तक कई जगहों पर धूल भरी आंधी चल सकती है. पूर्वोत्तर भारत में अगले सप्ताह तेज हवाएं और हल्की बारिश होती रहेगी. अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 14 से 19 जून तक भारी बारिश का अलर्ट है.
तापमान में कब आएगी गिरावट?
उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में अगले दो दिनों में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है. इसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. देश के अन्य हिस्सों में तापमान सामान्य बना रहेगा. राजस्थान और पंजाब में 14-15 जून को हीट वेव (लू) की स्थिति बन सकती है, जिससे लोगों को अभी सतर्क रहने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: Benefits of Green Tea: वजन घटाने में ग्रीन टी कितनी असरदार? जानिए इसके फायदे और सही सेवन का तरीका
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





