White Hair Problem: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में समय से पहले बालों का सफेद होना आम समस्या बन गई है. पहले बालों की सफेदी बढ़ती उम्र का संकेत मानी जाती थी, लेकिन अब यह परेशानी 20 से 30 साल के युवाओं में भी तेजी से बढ़ रही है. युवा उम्र में बालों का रंग उड़ जाना या सफेद हो जाना न सिर्फ लुक को प्रभावित करता है बल्कि आत्मविश्वास भी कम कर देता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ आदतें और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं इसके पीछे जिम्मेदार हैं? आइए विस्तार से जानते हैं इस समस्या के कारण और समाधान.
समय से पहले बाल सफेद होने के मुख्य कारण
- शरीर में जरूरी विटामिन और मिनरल्स की कमी
बालों को काला बनाए रखने के लिए शरीर को पर्याप्त पोषण चाहिए. अगर शरीर में आयरन, कॉपर, विटामिन B12 और थायरॉयड हार्मोन की कमी हो जाए तो बाल समय से पहले सफेद हो सकते हैं. ऐसे में समय-समय पर ब्लड टेस्ट कराकर यह जांचना जरूरी है कि कहीं आपके शरीर में कोई कमी तो नहीं है.
- तनाव है सबसे बड़ा दुश्मन
लगातार मानसिक तनाव लेना न सिर्फ सेहत के लिए हानिकारक है, बल्कि यह बालों की समय से पहले सफेदी का भी बड़ा कारण है. तनाव के कारण शरीर में मेलानिन का उत्पादन कम हो जाता है, जिससे बालों का प्राकृतिक रंग खोने लगता है.
3. स्मोकिंग और धूप में ज्यादा रहना
धूम्रपान करने से शरीर में ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस बढ़ता है, जो बालों के पिगमेंट सेल्स को कमजोर कर देता है. यही नहीं, अधिक देर तक तेज धूप में रहने या सन टैनिंग से भी बालों की जड़ों को नुकसान होता है, जिससे बाल जल्दी सफेद हो सकते हैं.
- सही इलाज और टॉपिकल ट्रीटमेंट
बालों की सफेदी रोकने के लिए आजकल बाजार में कई तरह के टॉपिकल ट्रीटमेंट उपलब्ध हैं. ये ट्रीटमेंट्स बालों को मजबूत बनाने, पिगमेंटेशन लौटाने और सफेद होने की प्रक्रिया को धीमा करने में मदद कर सकते हैं. हालांकि, इनका इस्तेमाल विशेषज्ञ की सलाह से करना बेहतर रहेगा.
बालों को समय से पहले सफेद होने से कैसे बचाएं? (बेस्ट टिप्स)
- एंटीऑक्सीडेंट रिच डाइट अपनाएं: ताजे फल, हरी सब्जियां और सूखे मेवे जरूर खाएं.
- स्मोकिंग छोड़ें: धूम्रपान पूरी तरह से बंद कर दें, यह आपके बालों का सबसे बड़ा दुश्मन है.
- विटामिन B12 जरूर लें: बालों की सेहत के लिए यह बेहद जरूरी विटामिन है.
- मिनरल्स का सेवन बढ़ाएं: बालों की ग्रोथ और रंग बनाए रखने के लिए आयरन, जिंक और कॉपर जैसे मिनरल्स का सेवन करें.
- तनाव को कंट्रोल करें: योग, मेडिटेशन और पर्याप्त नींद लेकर खुद को तनावमुक्त रखें.
यह भी पढ़ें: Benefits of Green Tea: वजन घटाने में ग्रीन टी कितनी असरदार? जानिए इसके फायदे और सही सेवन का तरीका
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





