टूटे दिल को जोड़ना आसान नहीं, लेकिन नामुमकिन भी नहीं – जानिए खुद को दोबारा संभालने के असरदार तरीके

टूटे दिल को जोड़ना आसान नहीं, लेकिन नामुमकिन भी नहीं – जानिए खुद को दोबारा संभालने के असरदार तरीके

ब्रेकअप किसी के लिए भी आसान नहीं होता। चाहे रिश्ता महीनों का हो या सालों का, जब वो खत्म होता है तो मन खाली-खाली सा लगने लगता है। हर दिन भारी लगता है और रातें सवालों से भरी होती हैं – “क्या गलती मेरी थी?”, “क्या वो वापस आएगा?”, “अब आगे क्या?”। ऐसे में खुद को संभालना सबसे बड़ी चुनौती बन जाता है। लेकिन याद रखिए, वक्त और सही सोच से आप न सिर्फ इस दर्द को पार कर सकते हैं, बल्कि पहले से ज्यादा मजबूत भी बन सकते हैं।

1. अपने इमोशन्स को छुपाएं नहीं – रोना गलत नहीं है

ब्रेकअप के बाद दुखी महसूस करना, रोना, गुस्सा आना या खालीपन लगना – ये सब बिल्कुल सामान्य हैं। अपने जज़्बातों को दबाना नहीं चाहिए। जो भी महसूस कर रहे हैं, उसे स्वीकार करें। जब तक आप अपने दर्द को महसूस नहीं करेंगे, आप उससे उबर नहीं पाएंगे।

2. सोशल मीडिया से थोड़ी दूरी बनाएं – एक्स की लाइफ ट्रैक करना बंद करें

सबसे बड़ी गलती जो लोग करते हैं, वो है अपने एक्स के इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप स्टेटस या फेसबुक पोस्ट्स को बार-बार देखना। इससे केवल दर्द और बढ़ेगा। अपने सोशल मीडिया को ब्रेकअप डिटॉक्स की तरह ट्रीट करें। चाहें तो थोड़े समय के लिए डीएक्टिवेट भी कर दें।

3. एक्स से कॉन्टैक्ट करना बंद करें – हर ‘हाय’ के पीछे एक और ‘गुडबाय’ छिपा होता है

कई बार ब्रेकअप के बाद इंसान एक और मौका चाहता है, या सिर्फ ये देखना चाहता है कि सामने वाला भी दुखी है या नहीं। लेकिन बार-बार बात करने से दर्द कम नहीं होता, उल्टा बढ़ता है। ब्रेकअप के बाद स्पेस जरूरी है।

4. खुद को बिज़ी रखें – खाली दिमाग में एक्स की यादें बार-बार लौटती हैं

जितना ज्यादा आप खाली रहेंगे, उतना ही ज़्यादा अतीत में उलझे रहेंगे। खुद को व्यस्त रखें – नई हॉबी सीखें, वर्कआउट करें, किताबें पढ़ें, दोस्तों से मिलें या फैमिली के साथ समय बिताएं।

5. खुद को दोषी न मानें – हर रिश्ता दो लोगों की जिम्मेदारी होता है

कई बार ब्रेकअप के बाद हम खुद को ही गलत ठहराने लगते हैं। “काश मैंने ऐसा न किया होता…” जैसे विचार मन को खा जाते हैं। लेकिन हर रिश्ते में दोनों लोग बराबर जिम्मेदार होते हैं। खुद को माफ करना सीखें।

6. मन में बैठे सवालों के जवाब पाने की कोशिश न करें – हर कहानी को क्लोजर नहीं मिलता

बहुत बार हमें ये जानने की बेचैनी होती है कि क्यों ऐसा हुआ, क्या वो अब किसी और के साथ है, क्या मेरी जगह कोई और ले चुका है? लेकिन हर सवाल का जवाब मिलना जरूरी नहीं। कुछ सवालों को वहीं छोड़ देना ही ठीक होता है।

7. एक्स के साथ दोबारा जुड़ने का विचार सोच-समझकर करें

अगर मन में एक्स को दोबारा जिंदगी में लाने का ख्याल आ रहा है, तो ठहरिए। पहले खुद से पूछिए – क्या वजह थी ब्रेकअप की? क्या अब वो बदल गया है? क्या आप सच में दोबारा टूटने को तैयार हैं?

8. प्रोफेशनल मदद लेने से न हिचकिचाएं – थेरेपी कमजोरी नहीं, समझदारी है

अगर ब्रेकअप का असर आपकी मेंटल हेल्थ पर गहरा पड़ रहा है, तो किसी काउंसलर या थेरेपिस्ट से बात करना बहुत फायदेमंद हो सकता है। बात करने से ही हल निकलता है।

9. खुद से प्यार करना सीखें – सेल्फ लव ही सबसे मजबूत रिश्ता है

ब्रेकअप के बाद सबसे ज़रूरी होता है खुद को समझना और अपनाना। अपने साथ वक्त बिताएं। जो चीज़ें आपको खुश करती हैं, वो करें। एक नया हेयरकट लें, ट्रैवल करें, खुद को फिर से खोजें।

10. ब्रेकअप को अंत नहीं, एक नई शुरुआत मानें

हर अंत एक नए शुरूआत का मौका होता है। हो सकता है कि आज जो रिश्ता टूटा है, उसने आपको आने वाली ज़िंदगी के लिए तैयार किया हो। ये भी हो सकता है कि अब आपके रास्ते में कोई और बेहतर रिश्ता हो।

Author

  • Aaj Ki Baat Desk

    राजनीति, विश्व समाचार, भारत, मनोरंजन और जीवनशैली से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर आप तक पहुँचाने वाले, मैं हूँ  — Aaj Ki Baat का समर्पित पत्रकार। निष्पक्ष विश्लेषण, गहराई से रिपोर्टिंग और समय पर अपडेट्स के लिए भरोसा कीजिए मेरे लेखों पर। देश-दुनिया की हर हलचल पर मेरी पैनी नजर रहती है, ताकि आप रहें हर खबर से एक कदम आगे।

Scroll to Top