Baba Venga Predictions: क्या 2028 तक खत्म हो जाएगी भूखमरी? बाबा वेंगा की रहस्यमयी भविष्यवाणियों पर एक नजर

Baba Venga Predictions: दुनिया के इतिहास में कुछ नाम ऐसे रहे हैं, जिन्होंने समय से पहले ही भविष्य की झलक दिखा दी. ऐसा ही एक नाम है – बाबा वेंगा, जिन्हें यूरोप में “बाल्कन की नास्त्रेदमस” कहा जाता है. दृष्टिहीन होने के बावजूद उन्होंने अपने जीवनकाल में ऐसी-ऐसी भविष्यवाणियां कीं, जिनमें से कई समय के साथ सच साबित होती गईं. अब उनकी नजर साल 2028 पर है – और उनके अनुसार, यह साल दुनिया के लिए कई ऐतिहासिक बदलाव लेकर आएगा.

2028 की सबसे बड़ी भविष्यवाणियां

भुखमरी का अंत

बाबा वेंगा का दावा है कि 2028 तक वैश्विक स्तर पर भुखमरी समाप्त हो जाएगी. उनका मानना है कि मानवता ऐसे संसाधनों और तकनीकों की खोज कर लेगी जो सभी के लिए भोजन सुनिश्चित करेंगे. यह भविष्यवाणी ऐसे समय में आशा की किरण बनकर उभरती है जब आज भी करोड़ों लोग कुपोषण का शिकार हैं.

नई ऊर्जा का आविष्कार

वेंगा के अनुसार, एक नई ऊर्जा स्रोत की खोज की जाएगी जो मौजूदा ऊर्जा संकट का समाधान बनेगा. यह ऊर्जा स्रोत संभवतः न्यूक्लियर फ्यूजन, हाइड्रोजन पावर या क्वांटम बैटरी जैसी उन्नत तकनीक पर आधारित होगा. यदि यह सच होता है, तो यह कदम मानव सभ्यता के लिए वैसा ही साबित हो सकता है जैसा आग या बिजली की खोज थी.

शुक्र ग्रह पर जीवन की तलाश

बाबा वेंगा की तीसरी प्रमुख भविष्यवाणी है कि इंसान शुक्र ग्रह (Venus) पर जीवन की संभावनाएं तलाशने की शुरुआत करेगा. अब तक मंगल ग्रह को केंद्र में रखकर अंतरिक्ष अन्वेषण हो रहा है, लेकिन भविष्य में शुक्र की ओर बढ़ता ध्यान इस दावे को मजबूत बना सकता है.

आने वाले दशकों की अन्य भविष्यवाणियां

बाबा वेंगा की दृष्टि सिर्फ 2028 तक सीमित नहीं थी. उन्होंने आने वाले वर्षों को लेकर भी कई बड़े दावे किए थे. 2025: यूरोप कई हिस्सों में विभाजित हो जाएगा. 2033: जलवायु परिवर्तन के चलते समुद्र का जलस्तर तेजी से बढ़ेगा और तटीय देश संकट में आ जाएंगे. 2043: यूरोप में इस्लामिक शासन का प्रभाव बढ़ेगा. 2046: कृत्रिम मानव अंग (Artificial Organs) का निर्माण आम हो जाएगा. 2066: अमेरिका एक ऐसा हथियार विकसित करेगा जो मौसम को नियंत्रित करने में सक्षम होगा, जिससे पर्यावरण विनाशकारी रूप से प्रभावित हो सकता है.

रहस्य और सच्चाई के बीच खड़ी वेंगा की भविष्यवाणियां

हालांकि बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों के पीछे कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है, लेकिन उनकी 9/11 हमला, कोविड-19 महामारी, प्रिंसेस डायना की मृत्यु, और 2004 की सुनामी जैसी कई सटीक भविष्यवाणियों ने उन्हें विश्वभर में लोकप्रिय बना दिया है. उनकी भविष्यवाणियां आज भी लाखों लोगों की जिज्ञासा और बहस का विषय बनी रहती हैं.

यह भी पढ़ें: Ahamdabad Plane Crash:टेक-ऑफ के तुरंत बाद एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त, पीएम मोदी और अंतरराष्ट्रीय नेताओं ने जताया शोक

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn

Author

  • Akash Singh

    पत्रकारिता के इस क्षेत्र में पांच सालों में काफी कुछ सीखने मिला. खबरों को सटीक और सरलता से समझने का हुनर. राजनीति करने का नहीं लिखने का शौक. निरंतर नई चीजें सीखने का प्रयास और उसपर अमल करना यह सिलसिला यूं ही आगे भी चलता रहेगा.

Scroll to Top