Japanese Baba Vanga Prediction: जापान में इन दिनों चर्चा का केंद्र एक ऐसा नाम है, जिसे लेकर न तो कोई आधिकारिक पुष्टि है, न ही कोई वैज्ञानिक समर्थन. लेकिन फिर भी लोगों की नींद उड़ी हुई है. इस रहस्यमयी शख्स का नाम है रियो तात्सुकी (Ryo Tatsuki), जिन्हें अब सोशल मीडिया पर ‘जापानी बाबा वांगा’ कहा जा रहा है.
तात्सुकी ने एक वीडियो जारी कर दावा किया है कि 5 जुलाई 2025 को जापान और फिलीपींस के बीच समुद्र में भीषण सुनामी आ सकती है. उनकी मानें तो यह सुनामी 2011 के तोहोकू आपदा से भी अधिक विनाशकारी होगी. यही नहीं, 8 से 10 जुलाई के बीच भूकंपीय गतिविधियों के चलते विश्व के कई तटीय क्षेत्रों में तबाही का खतरा मंडरा सकता है.
हवाई यात्राओं पर दिखा सीधा असर
तात्सुकी की इस घोषणा का असर पहले ही दिखाई देने लगा है. हांगकांग से जापान जाने वाली लगभग 80% फ्लाइट बुकिंग्स रद्द हो चुकी हैं. हांगकांग एयरलाइंस ने कागोशिमा और कूमामोटो जाने वाली जुलाई और अगस्त की उड़ानों को रद्द कर दिया है. जापानी विमानन मंत्रालय ने तटीय क्षेत्रों की फ्लाइट्स को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है और सुरक्षित मार्ग तय करने के निर्देश दिए हैं.
कौन हैं रियो तात्सुकी?
रियो तात्सुकी कोई वैज्ञानिक या मौसम विशेषज्ञ नहीं हैं, बल्कि एक स्वयंभू भविष्यवक्ता हैं, जो कहते हैं कि उन्हें सपनों में आने वाली घटनाएं दिखाई देती हैं. उनके समर्थकों का दावा है कि उन्होंने. 2011 का जापान भूकंप, COVID-19 महामारी और प्रिंसेस डायना की मृत्यु जैसी कई बड़ी घटनाओं की पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी. तात्सुकी के अनुसार, 5 जुलाई को समुद्र की गहराई में ऐसी उथल-पुथल होगी, जो तीन गुना बड़ी लहरों के साथ भारी तबाही मचा सकती है.
तटीय क्षेत्रों में तैयारी शुरू, लेकिन वैज्ञानिक अब तक खामोश
हालांकि इस चेतावनी को लेकर कोई वैज्ञानिक पुष्टि अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन प्रशासन ने एहतियात के तौर पर अलर्ट जारी कर दिए हैं. कुछ हवाई अड्डों पर उड़ानें आस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं. समुद्र तटों के पास रहने वाले लोग अपने घरों को ऊंचे स्थानों पर ले जाने या अस्थाई शिविरों में स्थानांतरित होने की कोशिश कर रहे हैं. स्थानीय प्रशासन आपदा प्रबंधन की तैयारियों में जुट चुका है. भूवैज्ञानिक और मौसम विशेषज्ञ अभी तक इस भविष्यवाणी की सत्यता पर कोई टिप्पणी नहीं कर रहे हैं, लेकिन वे भी समुद्री हलचलों पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं.
क्या कहती है जनता और सोशल मीडिया?
जहां कुछ लोग इसे “अंधविश्वास” मान रहे हैं, वहीं बहुत से लोग इसे सावधानी भरा कदम कहकर तात्सुकी की बातों को गंभीरता से ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह मुद्दा तेजी से ट्रेंड कर रहा है और कई लोग इसे 2011 जैसी त्रासदी से जोड़कर देख रहे हैं.
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





