Israel and Iran: जंग के छठे दिन जब मध्य पूर्व तनाव की आग में झुलस रहा है, इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देशवासियों को संबोधित करते हुए मौजूदा हालात पर विस्तार से बात की. उन्होंने बताया कि यह संघर्ष क्यों जरूरी है, और आने वाले दिनों में इज़रायल किस रणनीति पर आगे बढ़ेगा.
प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘ऑपरेशन आम कलावी’ के तहत इज़रायल दो बड़े खतरों को खत्म करने की दिशा में कदम बढ़ा चुका है. पहला है परमाणु खतरा और दूसरा है बैलिस्टिक मिसाइलों का खतरा. नेतन्याहू ने दावा किया कि उनकी सेनाओं ने तेहरान के हवाई क्षेत्र पर नियंत्रण बना लिया है और अब ईरानी सत्ता के अहम ठिकानों को निष्क्रिय किया जा रहा है.
इज़रायल की जनता का साहस पूरी दुनिया देख रही है
प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, “दुनिया भर के नेता हमारी सेना के पराक्रम, हमारे नागरिकों की सहनशक्ति और राष्ट्रीय एकता की सराहना कर रहे हैं. हमने अपनों को खोया है. यह बेहद दुखद है, लेकिन हमारा मनोबल नहीं टूटा. हमारी धरती और हमारा हौसला, दोनों पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सभी सरकारी एजेंसियों को प्रभावित नागरिकों की हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए जा चुके हैं.
हमास को नेस्तनाबूद करना ही अंतिम लक्ष्य
गाज़ा में जारी संघर्ष को लेकर नेतन्याहू ने दो टूक कहा कि इज़रायल का उद्देश्य अब केवल हमास का समूल विनाश और बंधकों की वापसी है. उन्होंने साफ कर दिया कि इस मिशन में कोई समझौता नहीं होगा. हमने अपने कुछ वीर सैनिक खोए हैं. यह क्षति कभी पूरी नहीं हो सकती, लेकिन उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे. हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक हर बंधक सुरक्षित घर नहीं लौटता और हमास का अंत नहीं हो जाता.
डोनाल्ड ट्रंप को खास धन्यवाद
अपने भाषण के अंत में नेतन्याहू ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को व्यक्तिगत धन्यवाद देते हुए उन्हें “इज़रायल का सच्चा और पुराना मित्र” बताया. उन्होंने बताया कि ट्रंप से हाल ही में गर्मजोशी से भरी बातचीत हुई, जिसमें उन्होंने इज़रायल को पूरा समर्थन दिया.
यह हमारी अस्मिता की लड़ाई है
नेतन्याहू का संबोधन केवल एक सैन्य रणनीति की जानकारी नहीं थी, बल्कि यह देश की जनता को यह भरोसा दिलाने की कोशिश थी कि इज़रायल डरने या झुकने वाला नहीं है. जैसे-जैसे हालात और गंभीर होते जा रहे हैं, अब दुनिया की निगाहें इस संघर्ष के अगले मोड़ पर टिकी हैं.
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





