Russia on israel and Iran War: ईरान और इजरायल के बीच जारी हिंसक तनाव के बीच रूस ने अब चुप्पी तोड़ दी है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संकेत दिए हैं कि वह दोनों देशों के बीच मध्यस्थता कर शांति समझौता कराने को तैयार हैं. दशकों से मध्य पूर्व में संतुलन बनाए रखने वाला रूस अब इस टकराव को खत्म करने की दिशा में सक्रिय होता दिखाई दे रहा है.
‘थोपेंगे नहीं, पर समाधान सुझाएंगे’
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया से बातचीत में इस मुद्दे को ‘अत्यंत संवेदनशील’ बताया, लेकिन यह भी जोड़ा कि इसमें शांतिपूर्ण समाधान की गुंजाइश है. उन्होंने कहा कि मॉस्को ने एक प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे अमेरिका, ईरान और इजरायल तीनों के साथ साझा किया गया है. पुतिन ने दो टूक कहा हम किसी पर कोई राय नहीं थोप रहे हैं. हम सिर्फ यह बता रहे हैं कि इस तनाव से निकलने का रास्ता क्या हो सकता है. अब फैसला इन देशों के नेताओं को करना है.
दोनों पक्षों से संबंध, लेकिन संतुलन बनाए रखने की कोशिश
रूस की रणनीति हमेशा से मध्य पूर्व में संतुलन साधने की रही है. जहां एक तरफ मॉस्को ने ईरान के साथ गहरे आर्थिक और सैन्य रिश्ते बनाए हैं, वहीं दूसरी ओर इजरायल के साथ भी संवाद और सहयोग को मजबूत किया है. यही संतुलन अब उसे शांति वार्ता का संभावित सूत्रधार बना रहा है.
यूएई के साथ साझा चिंता, परमाणु मुद्दे पर भी चर्चा
रूस और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने संयुक्त रूप से एक मजबूत बयान जारी करते हुए, इजरायल और ईरान से युद्धविराम की अपील की है. दोनों देशों ने क्षेत्र में राजनीतिक और कूटनीतिक प्रयासों को तेज करने की बात कही है. क्रेमलिन के अनुसार, पुतिन और यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई, जिसमें दोनों नेताओं ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर भी चिंता जताई और संवाद के जरिए हल खोजने की बात पर सहमति जताई.
क्या रूस निभा पाएगा सुलहकर्ता की भूमिका?
रूस की यह पहल ऐसे वक्त पर आई है जब ईरान-इजरायल संघर्ष कई मोर्चों पर विकराल रूप ले चुका है. पुतिन का संतुलित रुख और राजनयिक जुड़ाव यह दर्शाता है कि रूस खुद को इस विवाद में एक सुलझे हुए मध्यस्थ के तौर पर पेश करना चाहता है. अब यह देखना बाकी है कि क्या तेहरान और यरुशलम इस रूसी पहल को स्वीकार करेंगे, या फिर जमीनी हालात और अधिक उलझेंगे.
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





