Iran and Israel War: मध्य पूर्व एक बार फिर तनाव के मुहाने पर खड़ा है. इस बार वजह है इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की वो सीधी चेतावनी, जिसमें उन्होंने ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली खामेनेई की हत्या तक की बात कह डाली. नेतन्याहू ने यह भी दावा किया कि खामेनेई की मौत से दोनों देशों के बीच दशकों पुराना तनाव खत्म हो सकता है. नेतन्याहू के इस बयान ने क्षेत्रीय राजनीति में एक बार फिर उबाल ला दिया है. इजरायल के रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज़ ने भी इससे मिलता-जुलता रुख अपनाते हुए कहा कि खामेनेई का अंजाम सद्दाम हुसैन जैसा हो सकता है.
हम जानते हैं वो कहां हैं
जी-7 सम्मेलन से लौटते ही अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी तीखा बयान दिया. उन्होंने कहा हमें आयतुल्लाह खामेनेई का ठिकाना मालूम है. हम उन्हें हटा सकते हैं लेकिन अभी नहीं. इस बयान ने साफ कर दिया कि वॉशिंगटन भी हालात पर बारीकी से नजर बनाए हुए है और विकल्प खुले हैं.
अगर खामेनेई नहीं रहे तो कौन? जानिए संभावित उत्तराधिकारी
तेहरान की सत्ता का ताज अगर किसी और के सिर जाता है, तो वो कौन हो सकता है? इस पर भी बहस तेज हो चुकी है. जानिए कौन हैं वो प्रमुख नाम जो खामेनेई के उत्तराधिकारी माने जा रहे हैं:
- मोजतबा खामेनेई
खामेनेई के बेटे मोजतबा को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है. IRGC और धार्मिक संस्थानों में गहरी पकड़. प्रशासनिक मामलों में उनकी भूमिका प्रभावशाली रही है.
- अलीरेज़ा अराफी
गार्जियन काउंसिल और विशेषज्ञ सभा के सदस्य. क़ोम में शुक्रवार की नमाज़ के प्रमुख इमाम. सिस्टम की ताकत को भीतर से जानते हैं.
- अली असग़र हेजाज़ी
खुफिया मामलों और सुरक्षा रणनीतियों में विशेषज्ञता. खामेनेई के राजनीतिक सुरक्षा सलाहकार.
- मोहम्मद गोलपायेगानी
वर्षों से खामेनेई के चीफ ऑफ स्टाफ. राजनीतिक और प्रशासनिक नेटवर्क में गहरी पकड़.
- विशेषज्ञ सभा (Assembly of Experts)
88 वरिष्ठ मौलवियों की यह संस्था सर्वोच्च नेता का चयन करती है. यह संभव है कि अगली बार एकल लीडर के बजाय एक ‘नेतृत्व परिषद’ का गठन किया जाए.
ज़ायोनियों पर कोई दया नहीं
इजरायल की धमकियों पर जवाब देते हुए खामेनेई ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा हमें आतंकवादी ज़ायोनी शासन को कड़ा जवाब देना होगा. हम ज़ायोनियों पर कोई दया नहीं दिखाएंगे. उनके इस तीखे बयान से स्पष्ट है कि तेहरान पीछे हटने को तैयार नहीं है और आने वाले दिनों में संघर्ष और गहरा सकता है.
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





