Iran and Israel Conflict: मध्य पूर्व एक बार फिर युद्ध की दहलीज पर खड़ा है. ईरान और इजरायल के बीच लगातार तेज़ होते संघर्ष के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने 19 जून 2025 को एक आक्रामक बयान देते हुए कहा कि उनका देश ईरान के सभी परमाणु स्थलों पर हमले के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मिशन में अगर उन्हें अंतर्राष्ट्रीय समर्थन मिले, तो इजरायल उसका स्वागत करेगा.
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का उल्लेख करते हुए कहा, “ट्रंप वही करेंगे जो अमेरिका के हित में होगा, और मैं वही करूंगा जो इजरायल की सुरक्षा के लिए जरूरी होगा.” उन्होंने जोर दिया कि ईरान के साथ जारी इस संघर्ष से “दुनिया का चेहरा बदलेगा.”
इजरायली हमले से नहीं बचेगा कोई
सोरोका मेडिकल सेंटर के दौरे के दौरान नेतन्याहू ने दावा किया कि इजरायल ने अब तक ईरान के 50 प्रतिशत से अधिक मिसाइल लॉन्चरों को नष्ट कर दिया है. उन्होंने कहा कि इजरायली सैन्य कार्रवाई इतनी प्रभावशाली है कि इससे कोई भी नहीं बच सकेगा. जब उनसे पूछा गया कि क्या ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई इजरायली निशाने पर हैं, तो उन्होंने इसे न तो स्वीकार किया और न ही इनकार किया जिससे अटकलें और गहरा गईं. इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने इस बयान को और तीखा बना दिया. उन्होंने खामेनेई को “आधुनिक हिटलर” बताते हुए कहा कि ऐसे तानाशाह अब मानवता के लिए खतरा हैं और इनका अस्तित्व समाप्त किया जाना चाहिए.
ईरानी मिसाइल हमला और इजरायली जवाबी कार्रवाई
तनाव उस समय और बढ़ गया जब ईरान ने इजरायल के तेल अवीव और दक्षिणी क्षेत्रों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया. इन हमलों में नागरिक ठिकानों को निशाना बनाया गया अस्पताल, रिहायशी इमारतें और सार्वजनिक स्थल. हमलों में सैकड़ों लोग घायल हो गए. जवाब में, इजरायल ने ईरान के परमाणु संयंत्रों और सैन्य अड्डों पर बड़ी हवाई कार्रवाई की.
वाशिंगटन स्थित एक मानवाधिकार संगठन की रिपोर्ट के अनुसार, इन जवाबी हमलों में 639 लोग मारे गए, जिनमें 263 आम नागरिक थे. वहीं इजरायल की ओर भी 24 लोगों की जान गई और कई घायल हुए. यह कोई पहला मौका नहीं है जब इजरायल ने ईरान के भीतर घुसकर कार्रवाई की हो. इससे पहले भी इजरायली सेना ने कई शीर्ष ईरानी सैन्य अधिकारियों और परमाणु वैज्ञानिकों को टारगेट करके मार गिराया था. इन कार्रवाइयों का उद्देश्य ईरान के परमाणु कार्यक्रम को जड़ से खत्म करना है.
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





