Iran and Israel War : मध्य पूर्व में ईरान और इजरायल के बीच जारी संघर्ष ने शुक्रवार को एक नया और खतरनाक पड़ाव छू लिया है. दोनों पक्षों ने मिसाइल और ड्रोन हमलों का सहारा लेते हुए एक-दूसरे को निशाना बनाया. इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर जोरदार हवाई हमले किए, जबकि ईरान ने क्लस्टर म्यूनिशन से लैस मिसाइलों के जरिए जवाब दिया. इस संघर्ष में पहली बार क्लस्टर हथियारों का इस्तेमाल हुआ है, जो आने वाले समय में इस युद्ध को और भी भयानक बना सकता है.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान द्वारा अस्पताल पर हमला किए जाने की कड़ी निंदा की और कहा कि इस हमले की पूरी कीमत ईरानी नेतृत्व को चुकानी पड़ेगी. उन्होंने यह भी दावा किया कि इजरायल अपनी सैन्य कार्रवाई में उम्मीद से कहीं आगे निकल चुका है.
क्लस्टर बम क्या है और कैसे काम करता है?
क्लस्टर बम एक ऐसा युद्ध हथियार होता है, जिसमें एक बड़ा बम होता है जो अपने लक्षित क्षेत्र में पहुंचते ही हवा में खुल जाता है और अंदर से सैकड़ों छोटे-छोटे विस्फोटक. जिन्हें बॉमलेट्स कहा जाता है. बाहर फैलाता है. ये छोटे बम अलग-अलग जगह गिरते हैं और विस्फोट करते हैं, जिससे एक बड़े इलाके में व्यापक तबाही होती है. यह बम हवाई जहाज, ड्रोन या मिसाइल के जरिए दागा जाता है और जैसे ही यह लक्ष्य पर पहुंचता है, यह हवा में खुलकर अपने बॉमलेट्स को फैलाता है. ये बॉमलेट्स या तो तुरंत फट जाते हैं या कुछ समय बाद विस्फोट करते हैं.
क्लस्टर बम से खतरा क्यों?
बॉमलेट्स का विस्फोट क्षेत्र कई फुटबॉल मैदान जितना बड़ा हो सकता है, जो सेना, वाहन और इन्फ्रास्ट्रक्चर को भारी नुकसान पहुंचाता है. साथ ही, अक्सर इनमें से कई बॉमलेट्स पूरी तरह से फटते नहीं हैं और जमीन में छिपे रह जाते हैं, जो नागरिकों के लिए लंबे समय तक घातक साबित हो सकते हैं. इसलिए 100 से अधिक देशों ने क्लस्टर म्यूनिशन संधि पर हस्ताक्षर किए हैं, लेकिन अमेरिका, रूस, चीन, इजरायल, भारत और पाकिस्तान जैसे देश इस संधि का हिस्सा नहीं हैं.
ईरान के हमले से दक्षिणी इजरायल में मची अफरातफरी
ईरान की ओर से किए गए हमलों में एक मिसाइल दक्षिणी इजरायल के एक मेडिकल फैसिलिटी को निशाना बनी. इजरायली स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस हमले में 71 लोग घायल हुए, जिनमें ज्यादातर को हल्की चोटें आईं या वे तनाव के कारण अस्वस्थ हो गए. लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागे, जिससे वहां भगदड़ मची.
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





