Health Tips: स्पर्म क्वालिटी के लिए बेहद खास हैं ये बीज, पुरुषों को रोजाना करना चाहिए सेवन

Health Tips

Health Tips: पुरुषों के लिए बीजों का सेवन बेहद लाभकारी होता है, खासकर उन लोगों के लिए जो नियमित रूप से व्यायाम करते हैं, मसल्स को मजबूत बनाना चाहते हैं या शारीरिक कमजोरी महसूस करते हैं. बीजों में मौजूद पोषक तत्व पुरुषों की सेहत और फर्टिलिटी को बढ़ावा देते हैं. स्पर्म क्वालिटी, स्पर्म काउंट और संपूर्ण फर्टिलिटी को बेहतर बनाने में ये बीज महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. आज हम कुछ ऐसे बीजों के बारे में जानेंगे, जिन्हें पुरुष अपनी दैनिक डाइट में शामिल करके लंबी और स्वस्थ जिंदगी पा सकते हैं.

अलसी के बीज (Flax seeds)


अलसी के बीज ओमेगा-3 फैटी एसिड, मैग्नीशियम, फाइबर और थियामिन जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. इनमें मौजूद अल्फा-लिनोलेनिक एसिड (ALA) दिल की सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. नियमित सेवन से मसल्स की ताकत बढ़ती है और हृदय रोगों का खतरा कम होता है.

तिल के बीज (Sesame seeds)


सर्दियों में तिल के लड्डू और तिल की पट्टी खाने का चलन है, जो पुरुषों के लिए फायदेमंद है. तिल में भरपूर एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो शरीर में सूजन और ऑक्सिडेटिव तनाव को कम करने में मदद करते हैं.

सूरजमुखी के बीज (Sunflower seeds)


सूरजमुखी के बीज प्रोटीन, विटामिन ई और स्वस्थ मोनोअनसैचुरेटेड फैट्स से भरपूर होते हैं. ये बीज शुक्राणुओं की संख्या और गुणवत्ता बढ़ाने में मदद करते हैं, साथ ही पुरुषों की ताकत बढ़ाते हैं और तनाव को कम करते हैं.

चिया सीड्स (Chia seeds)


छोटे लेकिन शक्तिशाली चिया सीड्स में अधिक मात्रा में फाइबर और ओमेगा-3 फैट्स होते हैं. ये फैटी एसिड सूजन को कम करने में मदद करते हैं, जिससे पुरुषों की संपूर्ण सेहत बेहतर रहती है.

कद्दू के बीज (Pumpkin seeds)


कद्दू के बीज में मोनोअनसैचुरेटेड और ओमेगा-6 फैट्स के साथ-साथ जिंक भी होता है, जो हार्ट हेल्थ के लिए अच्छा है और ब्लैडर तथा यूरिनरी सिस्टम को मजबूत बनाता है. यह शुक्राणु उत्पादन में भी सहायक होता है.

खरबूजे के बीज (Muskmelon seeds)


खरबूजे के बीजों में पोटैशियम प्रचुर मात्रा में होता है, जो ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है और हृदय रोगों से बचाव करता है. इन्हें सूप, सलाद या सब्जी में डालकर लिया जा सकता है.

खसखस के बीज (Poppy seeds)


खसखस बी विटामिन्स का अच्छा स्रोत है, जो हड्डियों को मजबूत बनाता है, पाचन तंत्र को बेहतर करता है और दिमाग की कार्यक्षमता को बढ़ाता है. साथ ही यह त्वचा को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है.

नोट: यहां दी गई जानकारी सामान्य स्वास्थ्य मान्यताओं पर आधारित है. किसी भी स्वास्थ्य समस्या के लिए विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.

यह भी पढ़ें: Ahamdabad Plane Crash:टेक-ऑफ के तुरंत बाद एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त, पीएम मोदी और अंतरराष्ट्रीय नेताओं ने जताया शोक

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn

Author

  • Akash Singh

    पत्रकारिता के इस क्षेत्र में पांच सालों में काफी कुछ सीखने मिला. खबरों को सटीक और सरलता से समझने का हुनर. राजनीति करने का नहीं लिखने का शौक. निरंतर नई चीजें सीखने का प्रयास और उसपर अमल करना यह सिलसिला यूं ही आगे भी चलता रहेगा.

Scroll to Top