Iran and Israel War: ईरान का पाकिस्तान को इशारा: “इस जंग में दखल दिया, तो अंजाम गंभीर होंगे”

Iran and Israel War

Iran and Israel War: ईरान और इजरायल के बीच जारी टकराव अब धीरे-धीरे क्षेत्रीय संतुलन को प्रभावित कर रहा है. इस तनावपूर्ण माहौल में ईरान ने अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान को चेताया है कि अगर वह इस टकराव में किसी भी रूप में शामिल हुआ, तो इसके गंभीर नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं. नई दिल्ली स्थित ईरानी दूतावास में उप मिशन प्रमुख जावेद हुसैनी ने शुक्रवार को बयान जारी करते हुए साफ किया कि यह युद्ध ईरान और इजरायल के बीच है, किसी तीसरे पक्ष की एंट्री इस मामले को और भड़का सकती है. उन्होंने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान तेहरान का समर्थन करेगा और इस संघर्ष में तटस्थ भूमिका निभाएगा.

असीम मुनीर की अमेरिकी कूटनीति पर उठे सवाल

ईरानी प्रतिक्रिया तब सामने आई जब पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप से हुई मुलाकात पर सवाल उठाए गए. हुसैनी ने याद दिलाया कि कुछ सप्ताह पहले असीम मुनीर ने ईरान का दौरा कर सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई से मुलाकात की थी, और अब अमेरिका जाकर ट्रंप से मिलना क्षेत्रीय राजनीति पर नई बहस को जन्म दे रहा है. हमने इस दौरे को नोट किया है.

सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं

पाकिस्तान किस ओर है तेहरान या वॉशिंगटन? तीसरा पक्ष आया, तो अघोषित शक्ति इस्तेमाल होगी” जावेद हुसैनी ने चेतावनी दी, हमारे पास कुछ सामरिक शक्तियां हैं, जिन्हें सार्वजनिक नहीं किया गया है. अगर कोई तीसरा पक्ष इस संघर्ष में कूदता है, तो हालात पर हमारा जवाब सख्त और निर्णायक होगा.

भारत के साथ रिश्ते मजबूत, कोई नाराजगी नहीं

भारत को लेकर ईरान ने सकारात्मक रुख दिखाया. हुसैनी ने कहा कि ईरान और भारत के बीच कोई तनाव नहीं है. तेहरान को नई दिल्ली से भविष्य में बेहतर सहयोग और समझ की उम्मीद है.

परमाणु ऊर्जा एजेंसी और G7 देशों पर आरोप

हुसैनी ने कहा कि IAEA (अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी) इजरायल के दबाव में काम कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि G7 देश हमेशा इजरायल के हितों की रक्षा करते हैं. इसके साथ ही ट्रंप द्वारा सोशल मीडिया पर “बिना शर्त आत्मसमर्पण” की मांग पर कड़ा जवाब देते हुए हुसैनी बोले हम कभी भी बिना शर्त आत्मसमर्पण नहीं करेंगे यह बात तय है.

ऑपरेशन सिंधु भारत को ईरान का सहयोग जारी

भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंधु को ईरान का पूरा समर्थन प्राप्त है. ईरान की Mahaan Air की तीन चार्टर्ड फ्लाइट्स जल्द ही मशहद से दिल्ली रवाना होंगी. अब तक 10,000 में से करीब 1,000 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकाला जा चुका है.शेष छात्रों और नागरिकों को बैचों में स्वदेश लाने का कार्य जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash:टेक-ऑफ के तुरंत बाद एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त, पीएम मोदी और अंतरराष्ट्रीय नेताओं ने जताया शोक

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn

Author

  • Akash Singh

    पत्रकारिता के इस क्षेत्र में पांच सालों में काफी कुछ सीखने मिला. खबरों को सटीक और सरलता से समझने का हुनर. राजनीति करने का नहीं लिखने का शौक. निरंतर नई चीजें सीखने का प्रयास और उसपर अमल करना यह सिलसिला यूं ही आगे भी चलता रहेगा.

Scroll to Top