Iran and Israel War: ‘ईरान को शांतिपूर्ण परमाणु ऊर्जा का समर्थन..पुतिन ने एक बार फिर जताया ईरान पर भरोसा

Iran and Israel War

Iran and Israel War: सेंट पीटर्सबर्ग में चल रहे अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मंच (SPIEF) के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बार फिर वैश्विक राजनीति को लेकर अपने स्पष्ट विचार रखे. उन्होंने यूक्रेन के विषय पर अपने पुराने रुख को दोहराते हुए रूस और यूक्रेन के लोगों को ‘एक’ बताया और ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर रूस की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया.

यूक्रेन को लेकर फिर दोहराया पुराना दावा

पुतिन ने मंच पर बोलते हुए कहा कि यूक्रेन को वह एक अलग देश के रूप में नहीं देखते, बल्कि ऐतिहासिक रूप से उसे रूस का ही हिस्सा मानते हैं. उन्होंने कहा, हम यूक्रेन की संप्रभुता को नकार नहीं रहे, लेकिन जब वह 1991 में स्वतंत्र हुआ था, तब वह एक तटस्थ देश था. अब वह पश्चिमी गठबंधनों की ओर झुक रहा है, जो मूल समझौते का उल्लंघन है. उन्होंने पश्चिमी देशों, विशेषकर अमेरिका और NATO पर आरोप लगाया कि वे पूर्व की ओर सैन्य विस्तार कर रहे हैं और यूक्रेन में सत्ता परिवर्तन को प्रायोजित कर क्षेत्रीय अस्थिरता फैला रहे हैं. पुतिन ने यह भी कहा कि डोनबास और क्रीमिया में रूस ने अपनी जातीय आबादी की रक्षा के लिए हस्तक्षेप किया.

ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रूस का समर्थन

पुतिन ने ईरान के साथ रूस के परमाणु सहयोग को ‘वैध और शांतिपूर्ण’ बताते हुए कहा कि बुशहर परमाणु ऊर्जा संयंत्र पूरी तरह से सुचारु रूप से चल रहा है और वहां कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा, रूस, ईरान के शांतिपूर्ण परमाणु अधिकारों का सम्मान करता है और अंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत उसे परमाणु ऊर्जा के उपयोग का पूरा अधिकार है. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि ईरान और इज़राइल के बीच तनाव को कम करने के लिए वह नेतन्याहू, पेज़ेश्कियान और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप से वार्ता कर चुके हैं.

रूस की वैश्विक छवि और भरोसेमंद साझेदारी पर जोर

पश्चिमी देशों द्वारा रूस की आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए पुतिन ने कहा कि रूस कभी भी अपने सहयोगियों से पीछे नहीं हटता. जो लोग हमें अविश्वसनीय साझेदार कहते हैं, वे केवल भ्रम और उकसावे की राजनीति कर रहे हैं. रूस ने हमेशा अपने कर्तव्यों को निभाया है.

आर्थिक मोर्चे पर मजबूती और भारत-चीन से बढ़ती नजदीकी

रूस की आर्थिक स्थिति पर बोलते हुए पुतिन ने बताया कि प्रतिबंधों और युद्ध के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था लगातार गति पकड़ रही है. उन्होंने कहा, 2024 में रूस की GDP 4% से अधिक की दर से बढ़ी है और गरीबी दर 29% से घटकर 7.2% पर आ गई है. पुतिन ने भारत और चीन को रणनीतिक सहयोगी बताते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में इन दोनों देशों के साथ डिजिटल तकनीक, ऊर्जा, रक्षा और ई-कॉमर्स जैसे क्षेत्रों में संयुक्त प्रोजेक्ट्स को प्राथमिकता दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash:टेक-ऑफ के तुरंत बाद एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त, पीएम मोदी और अंतरराष्ट्रीय नेताओं ने जताया शोक

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn

Author

  • Akash Singh

    पत्रकारिता के इस क्षेत्र में पांच सालों में काफी कुछ सीखने मिला. खबरों को सटीक और सरलता से समझने का हुनर. राजनीति करने का नहीं लिखने का शौक. निरंतर नई चीजें सीखने का प्रयास और उसपर अमल करना यह सिलसिला यूं ही आगे भी चलता रहेगा.

Scroll to Top