Brazil Hot-Air Balloon Crash Video: हॉट एयर बैलून में लगी आग, 8 की मौत, कई गंभीर

Brazil Hot-Air Balloon Crash Video

Brazil Hot-Air Balloon Crash Video: शनिवार की सुबह ब्राज़ील के पर्यटन-प्रसिद्ध राज्य सैंटा कैटरिना में आसमान में उड़ती रंग-बिरंगी आशाएं उस वक्त राख बन गईं, जब एक हॉट एयर बैलून अचानक आग की चपेट में आ गया. शांत और सुंदर वादियों में जहां पर्यटक रोमांच और शांति की तलाश में आए थे, वहीं एक क्षण में सब कुछ चीखों और लपटों में बदल गया.

21 यात्रियों में से 8 की मौके पर मौत

घटना सुबह करीब 7 बजे घटी, जब एक बैलून जिसमें 21 लोग सवार थे, अचानक आग पकड़ बैठा. आग इतनी भीषण थी कि 8 लोगों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि बाकी यात्री घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाए गए. कई यात्रियों ने खुद को बचाने के लिए जलती हुई टोकरी से नीचे छलांग लगा दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हुए.

हादसे की वजह: गैस टॉर्च से लगी आग

बैलून के पायलट, जो इस दुर्घटना में जीवित बच निकले, ने बताया कि आग की शुरुआत टोकरी में रखी एक अतिरिक्त गैस टॉर्च से हुई. उन्होंने तुरंत स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की और यात्रियों को चेतावनी देते हुए कहा अब और इंतजार मत करो, कूद जाओ. कुछ यात्रियों ने साहस दिखाया और छलांग लगाकर जान बचाई, मगर कई लोग लपटों में फंस गए और उन्हें बचाया नहीं जा सका.

“जैसे डरावना सपना हो”

घटना के चश्मदीदों के अनुसार, यह नज़ारा किसी भयानक दुःस्वप्न जैसा था. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया. हमने देखा कि लोग जलती टोकरी से नीचे कूद रहे थे. कुछ की चीखें आज भी कानों में गूंज रही हैं. घटनास्थल पर मौजूद एक लोकल पत्रकार ने लिखा. हर ओर अफरा-तफरी, चीखें और मातम फैला था. ऐसा लग रहा था जैसे वहां कोई बड़ा विनाश हुआ हो.

सैंटा कैटरिना: रोमांच से हादसे तक

सैंटा कैटरिना राज्य, जिसे ‘ब्राज़ीलियन कप्पादोशिया’ भी कहा जाता है, हॉट एयर बैलून राइड्स के लिए दुनियाभर में मशहूर है. लेकिन इस हादसे ने इस पर्यटन स्थल की छवि पर गहरा असर डाला है और सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

अब उठ रहे हैं गंभीर सवाल

इस घटना के बाद, हॉट एयर बैलून ऑपरेशंस की सेफ्टी गाइडलाइंस, गैस उपकरणों के रख-रखाव, और इमरजेंसी प्रोटोकॉल की जांच की मांग तेज़ हो गई है. स्थानीय प्रशासन और एविएशन अथॉरिटी ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: Israel and Iran War: ट्रंप ने उड़ाए Fordow के परखच्चे, बज गया वर्ल्ड वॉर 3 का बिगुल

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn

Author

  • Akash Singh

    पत्रकारिता के इस क्षेत्र में पांच सालों में काफी कुछ सीखने मिला. खबरों को सटीक और सरलता से समझने का हुनर. राजनीति करने का नहीं लिखने का शौक. निरंतर नई चीजें सीखने का प्रयास और उसपर अमल करना यह सिलसिला यूं ही आगे भी चलता रहेगा.

Scroll to Top