Iran and Israel War: या तो शांति या पूर्ण विनाश, हमले के बाद ट्रंप की ईरान को चेतावनी

Iran and Israel War

Iran and Israel War: मध्य पूर्व में चल रहे तनाव ने एक बार फिर वैश्विक ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. ईरान और इज़रायल के बीच जारी संघर्ष के बीच अमेरिका ने कड़ा सैन्य एक्शन लेते हुए ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं. इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक आक्रामक संदेश जारी कर ईरान को अंतिम चेतावनी दी—या तो वह शांति का रास्ता अपनाए, या फिर और भी गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहे.

तीन ठिकानों पर स्ट्राइक, कई और टारगेट अमेरिका के निशाने पर


शनिवार रात अमेरिका ने बी-2 स्टील्थ बॉम्बर्स की मदद से ईरान के फोर्दो, नातांज और इस्फहान स्थित न्यूक्लियर साइट्स को निशाना बनाया. हमले को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा हमने ईरान के सबसे संवेदनशील ठिकानों में से एक पर हमला किया. यह अब तक का सबसे कठिन और शायद सबसे घातक मिशन था. लेकिन अगर ईरान ने जल्द ही शांति का रास्ता नहीं चुना, तो हमारे पास अन्य लक्ष्यों पर कार्रवाई करने की पूरी क्षमता और तैयारी है.

उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका के पास अब भी कई अहम टारगेट बाकी हैं, जिन्हें कुछ ही मिनटों में खत्म किया जा सकता है.

“40 सालों से हमले झेल रहे हैं, अब और नहीं”


ट्रंप ने ईरान के अतीत के हिंसक रुख की याद दिलाते हुए कहा ईरान पिछले 40 वर्षों से अमेरिका और इज़रायल के खिलाफ जहर उगलता आ रहा है. हमारे सैनिकों पर सड़क किनारे बम लगाए गए, उनके हाथ-पैर उड़ाए गए. जनरल कासिम सुलेमानी जैसे लोग सैकड़ों निर्दोषों की जान ले चुके हैं. अब वक्त आ गया है कि ये सब रुके.

ट्रंप ने साफ कर दिया कि अमेरिका अब कोई नरमी नहीं बरतेगा और अगर ईरान ने अपनी नीति नहीं बदली, तो आने वाले हमले पहले से कहीं ज्यादा बड़े और तेज़ होंगे.

इज़रायल के समर्थन में अमेरिका की खुली भूमिका


पिछले कुछ दिनों से ईरान और इज़रायल के बीच मिसाइल और ड्रोन हमलों का दौर जारी था. इस पूरे घटनाक्रम में अमेरिका ने इज़रायल के साथ खुलकर खड़े होते हुए, ईरानी परमाणु कार्यक्रम को निशाना बनाया. ट्रंप ने कहा मिडिल ईस्ट में धमकाने वाली नीति अब और नहीं चलेगी. ईरान को शांति की पहल करनी होगी, वरना आने वाले कदम और भी निर्णायक होंगे.

यह भी पढ़ें: America Attacked on Iran: अमेरिका के हमले से गुस्साए ये पांच देश, शुरू हुई नई जंग!

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn

Author

  • Akash Singh

    पत्रकारिता के इस क्षेत्र में पांच सालों में काफी कुछ सीखने मिला. खबरों को सटीक और सरलता से समझने का हुनर. राजनीति करने का नहीं लिखने का शौक. निरंतर नई चीजें सीखने का प्रयास और उसपर अमल करना यह सिलसिला यूं ही आगे भी चलता रहेगा.

Scroll to Top