Iran and Israel War: पश्चिम एशिया एक बार फिर से उथल-पुथल के दौर में है. अमेरिका द्वारा ईरान पर किए गए हालिया हमले के बाद हालात बेहद गंभीर होते जा रहे हैं. दोनों देशों के बीच तनाव नई ऊंचाइयों पर है, और अब ये सिर्फ सैन्य नहीं बल्कि आर्थिक युद्ध का संकेत भी दे रहा है. ईरान ने इस हमले का बदला लेने का ऐलान कर दिया है, और संसद ने एक ऐसा प्रस्ताव पास किया है, जो बिना मिसाइल दागे ही पूरी दुनिया को झटका दे सकता है.
क्या है ईरान का नया कदम?
ईरान की संसद ने रणनीतिक रूप से बेहद अहम होर्मुज जलडमरूमध्य (Strait of Hormuz) को बंद करने का प्रस्ताव पारित कर दिया है. यह वही समुद्री रास्ता है, जिससे होकर दुनिया का करीब 20% कच्चा तेल और प्राकृतिक गैस गुजरता है. हालांकि अंतिम निर्णय ईरान के सर्वोच्च नेता लेंगे, लेकिन अगर यह रूट बंद होता है, तो वैश्विक तेल आपूर्ति पर सीधा असर पड़ेगा खासकर एशियाई देशों पर.
इज़राइल पर मिसाइल हमला, अमेरिका की रणनीति पर सवाल
अमेरिका के हमले के बाद इज़राइल पर करीब 30 मिसाइलें दागी गईं, जिससे पश्चिम एशिया का यह संकट और गहराता जा रहा है. जानकारों का मानना है कि यदि ईरान वास्तव में होर्मुज स्ट्रेट बंद करता है, तो अमेरिका कोई बड़ा और कठोर कदम उठा सकता है. जिससे यह संघर्ष एक व्यापक युद्ध का रूप ले सकता है.
तेल की कीमतों पर कैसा होगा असर?
होर्मुज जलडमरूमध्य से न केवल तेल, बल्कि बड़ी मात्रा में एलएनजी (LNG) और अन्य पेट्रोकेमिकल्स भी निर्यात होते हैं. भारत, चीन, जापान और पाकिस्तान जैसे एशियाई देशों की ऊर्जा निर्भरता काफी हद तक इसी मार्ग पर टिकी है. एक अनुमान के अनुसार, इस रूट के बाधित होते ही वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतें भारी उछाल ले सकती हैं.
भारत के लिए क्या हैं संभावित परिणाम?
भारत अपनी ऊर्जा जरूरतों का एक बड़ा हिस्सा खाड़ी देशों से आयात करता है. लगभग 50% तेल और गैस भारत होर्मुज जलडमरूमध्य के जरिए मंगाता है. LNG का 40% कतर और 10% अन्य खाड़ी देशों से आता है. 21% कच्चा तेल इराक से और बाकी सऊदी अरब व यूएई जैसे देशों से आयात होता है.
यदि होर्मुज रूट बंद हो गया, तो भारत में पेट्रोल, डीजल और गैस की कीमतों में अचानक वृद्धि हो सकती है. साथ ही, खाड़ी देशों को होने वाला भारतीय निर्यात भी प्रभावित होगा, क्योंकि वैकल्पिक मार्ग लंबा और महंगा होगा जिससे निर्यात लागत में भी इजाफा तय है.
यह भी पढ़ें: America Attacked on Iran: अमेरिका के हमले से गुस्साए ये पांच देश, शुरू हुई नई जंग!
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





