Iran and Israel War: ईरान और अमेरिका के बीच जारी तनाव अब खुली टकराव की दिशा में बढ़ता दिख रहा है. ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने अमेरिकी हवाई हमले पर अपनी पहली सार्वजनिक प्रतिक्रिया देते हुए वॉशिंगटन पर कड़ी टिप्पणी की है. उन्होंने अमेरिका पर आरोप लगाया कि वह इजरायल की असफलता को देखकर खुद युद्ध के मैदान में उतर आया है.
‘इजरायल की नपुंसकता देख मैदान में कूदा अमेरिका’
ईरानी समाचार एजेंसी IRNA के अनुसार, राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने कहा, “अमेरिका ने यह दिखा दिया है कि वह इस्लामिक गणराज्य के खिलाफ इजरायल के सैन्य अभियानों की मुख्य ताकत है.” उनका कहना है कि वॉशिंगटन अब सीधे रूप से ईरान-विरोधी मोर्चे में शामिल हो चुका है, जो क्षेत्रीय शांति के लिए खतरनाक है.
अमेरिका ने किए तीन प्रमुख परमाणु स्थलों पर हमले
शनिवार रात अमेरिकी वायुसेना ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों – फोर्डो, नतांज और इस्फ़हान – पर बमबारी की. अमेरिका का दावा है कि ये सभी ठिकाने पूरी तरह नष्ट कर दिए गए हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि यदि ईरान ने कोई जवाबी कदम उठाया, तो अमेरिका और भी बड़े हमले करेगा.
संघर्ष में अब तक सैकड़ों की मौत
इस सैन्य संघर्ष के चलते ईरान में अब तक सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 1,000 से अधिक घायल हुए हैं. इजरायल की ओर भी दो दर्जन से ज्यादा नागरिकों की मौत की पुष्टि हुई है, और कई घायल हैं. ईरान ने साफ किया है कि उसका परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह से शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है, लेकिन इजरायल इसे अपने अस्तित्व के लिए सीधा खतरा मानता है. इसीलिए वह सैन्य कार्रवाई को एक “जरूरी रोकथाम” के रूप में देखता है.
अमेरिकी खुफिया एजेंसियां मानती हैं अलग बात
दिलचस्प बात यह है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों का कहना है कि ईरान अभी सक्रिय रूप से परमाणु हथियार विकसित नहीं कर रहा. इसके बावजूद, ट्रंप प्रशासन और इजरायली सरकार का दावा है कि ईरान जल्दी ही परमाणु बम बना सकता है, जिससे पश्चिम एशिया और वैश्विक सुरक्षा को बड़ा खतरा हो सकता है.
क्षेत्र में तनाव कोई नया नहीं
ईरान-इजरायल टकराव की पृष्ठभूमि में पिछले दो वर्षों से लगातार तनाव बना हुआ है. अक्टूबर 2023 में हमास द्वारा दक्षिणी इजरायल पर हमले के बाद, इजरायल ने गाज़ा में हमास के खिलाफ बड़ा सैन्य अभियान शुरू किया था. चूंकि हमास को ईरान का समर्थन प्राप्त है, इसलिए यह संघर्ष धीरे-धीरे तेहरान तक पहुंच गया, और अब अमेरिका भी सीधे इस टकराव का हिस्सा बन चुका है.
यह भी पढ़ें: America Attacked on Iran: अमेरिका के हमले से गुस्साए ये पांच देश, शुरू हुई नई जंग!
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





