PF Transaction From UPI: जल्द ही कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्य अपने पीएफ खाते से पैसे निकालने के लिए आवेदन करने या लंबा इंतजार करने की बजाय सीधे एटीएम या यूपीआई जैसे डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल कर सकेंगे. यह सुविधा उन करोड़ों कर्मचारियों के लिए राहत लेकर आएगी, जिन्हें आपात स्थिति या जरूरी खर्चों के लिए तत्काल फंड की आवश्यकता होती है.
डिजिटल ट्रांजैक्शन की दिशा में बड़ा बदलाव
श्रम मंत्रालय एक ऐसी प्रणाली पर काम कर रहा है, जिससे EPF खाताधारक एक निश्चित सीमा तक की राशि सीधे अपने बैंक खाते से एटीएम कार्ड या यूपीआई ऐप के जरिए निकाल सकेंगे. इसके लिए जरूरी होगा कि खाताधारक का बैंक खाता EPFO से लिंक हो. हालांकि, इस तकनीकी बदलाव को लागू करने के लिए कुछ सॉफ्टवेयर संबंधी चुनौतियों का समाधान किया जा रहा है.
बिना किसी मैनुअल प्रोसेस के तीन दिनों में निकालें पैसे
फिलहाल EPF निकासी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन क्लेम फॉर्म जमा करना पड़ता है, जिसके निपटारे में समय लगता है. लेकिन EPFO अब ऑटोमेटेड क्लेम सेटलमेंट को और प्रभावी बना रहा है. हाल ही में इसकी सीमा को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है. अब बीमारी, शिक्षा, विवाह या मकान के लिए फंड की जरूरत पड़ने पर कर्मचारी तीन दिन के भीतर बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के पैसा निकाल सकेंगे.
पुरानी प्रणाली से कर्मचारियों को होती थी परेशानी
पहले जब निकासी राशि एक लाख रुपये से ज्यादा होती थी, तो क्लेम को मैनुअल जांच से गुजरना पड़ता था. इससे न केवल प्रक्रिया में देरी होती थी, बल्कि कर्मचारियों को EPFO दफ्तर के चक्कर भी लगाने पड़ते थे. खासकर आपातकालीन स्थितियों में यह इंतजार भारी पड़ता था.
अब PF निकासी होगी तेज, पारदर्शी और सुविधाजनक
EPFO की नई पहल के तहत अब पीएफ निकासी डिजिटल, तेज और आसान होने जा रही है. जैसे ही यूपीआई और एटीएम के जरिए निकासी की सुविधा लागू होती है, तो कर्मचारियों को न तो फॉर्म भरने की जरूरत होगी और न ही मंजूरी का इंतजार. इस बदलाव से लाखों कर्मचारियों को उनके अपने पैसों तक बिना किसी अड़चन के त्वरित पहुंच मिल सकेगी — एक ऐसा कदम जो डिजिटल इंडिया के सपने को और मजबूती देता है.
यह भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें:
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





