Asim Munir Lunch with Trump: मार्शल लॉ के तहत चल रहा पाकिस्तान, शहबाज पर भड़के इमरान खान

Asim Munir Lunch with Trump

Asim Munir Lunch with Trump: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर मौजूदा हुकूमत और सैन्य नेतृत्व पर करारा हमला बोला है. रावलपिंडी की अडियाला जेल से जारी अपने ताजा बयान में उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान अब हाइब्रिड नहीं, बल्कि पूरी तरह से मार्शल लॉ के तहत चल रहा है.

ट्रंप और जनरल मुनीर की मुलाकात पर निशाना

इमरान खान ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की हालिया मुलाकात को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, “अगर मुल्क में असली सत्ता किसी और के हाथ में है, तो बातचीत भी उसी से होगी. ट्रंप ने भी यही समझा, इसीलिए उन्होंने किसी प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति से नहीं, बल्कि जनरल मुनीर से मुलाकात की.” साथ ही उन्होंने अमेरिका द्वारा पाकिस्तान में किए गए ड्रोन हमलों की कड़ी आलोचना की और इन्हें मानवाधिकारों का हनन बताया.

खैबर पख्तूनख्वा में मासूमों की मौत पर दुख

KP (खैबर पख्तूनख्वा) में हाल ही में हुई मासूम नागरिकों की मौत पर दुख जताते हुए इमरान खान ने कहा, “जब निर्दोष लोग मारे जाते हैं, तो आतंकवाद को और बढ़ावा मिलता है.” उन्होंने KP सरकार से मांग की कि ड्रोन हमलों के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की जाए. इमरान ने यह भी याद दिलाया कि वह हमेशा अमेरिकी ड्रोन हमलों के खिलाफ मुखर रहे हैं और उनके रुख में कोई बदलाव नहीं आया है.

KP बजट को लेकर इमरान का निर्देश

इमरान खान ने अपनी पार्टी की नेतृत्व वाली KP सरकार को सख्त हिदायत दी कि कोई भी बजट पास करने से पहले उनकी सलाह जरूर ली जाए. उन्होंने कहा, “अली अमीन, शिबली और तैमूर झगरा जैसे वरिष्ठ नेता मुझसे बजट पर चर्चा करें. यह अंतिम बजट नहीं है. मेरी राय के बाद ही इसमें संशोधन कर उसे पास किया जाए.” उन्होंने यह भी जोर दिया कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) को स्पष्ट रूप से बता दिया जाए कि पार्टी का वास्तविक नेतृत्व उनके पास है और उनकी मंजूरी के बिना कोई आर्थिक योजना लागू नहीं की जा सकती.

संघीय सरकार पर पक्षपात का आरोप

इमरान खान ने KP के बजट सरप्लस को केंद्र सरकार को देने के फैसले पर भी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा, “जब अन्य प्रांत केंद्र को सरप्लस नहीं दे रहे, तो KP की जनता के संसाधन संघीय सरकार को देना नाइंसाफी है. मैं ऐसा हरगिज़ नहीं होने दूंगा.”

मीडिया और सोशल मीडिया को लेकर टिप्पणी

मीडिया पर लगाम कसने के आरोप लगाते हुए इमरान ने कहा, “आज की तारीख में मुख्यधारा की मीडिया या तो बंद कर दी गई है या फिर खरीद ली गई है. आज अगर कहीं सच की आवाज बची है, तो वो सिर्फ सोशल मीडिया पर है — और यही आज की असली जनता की ताकत है.”

यह भी पढ़ें: Israel and Iran War: घुटनों पर आए ट्रंप, ईरान की गली-गली लगे खामेनेई के पोस्टर

यह भी पढ़ें: Iran Israel War: क्या अमेरिका पर आतंकी हमला कर अपना बदला पूरा करेगा ईरान? परमाणु साइट्स पर हमले को लेकर दे चुका ये चेतावनी

यह भी पढ़ें: Iran and Israel War: ‘सजा मिलेगी…’, बदलेगी की आग में ईरान; क्या फिर छिड़ेगा युद्ध?

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn

Author

  • Akash Singh

    पत्रकारिता के इस क्षेत्र में पांच सालों में काफी कुछ सीखने मिला. खबरों को सटीक और सरलता से समझने का हुनर. राजनीति करने का नहीं लिखने का शौक. निरंतर नई चीजें सीखने का प्रयास और उसपर अमल करना यह सिलसिला यूं ही आगे भी चलता रहेगा.

Scroll to Top