भारत ने विदेशी प्रोपेगेंडा के खिलाफ दिखाई सख्ती, चीन-तुर्की के मीडिया अकाउंट्स ब्लॉक

भारत ने विदेशी प्रोपेगेंडा के खिलाफ दिखाई सख्ती, चीन-तुर्की के मीडिया अकाउंट्स ब्लॉक

नई दिल्लीः भारत सरकार ने देश विरोधी प्रचार और झूठी सूचनाएं फैलाने वाले विदेशी मीडिया चैनलों पर कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ा कदम उठाया है। चीन और तुर्की के सरकारी समर्थित मीडिया प्लेटफॉर्म्स के X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट्स को भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। यह फैसला ऐसे वक्त में आया है जब हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने अपने सुरक्षा हितों को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सतर्कता बढ़ा दी है।

झूठी रिपोर्टिंग पर नकेल

सबसे पहले चीन के सरकारी मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स और शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के X अकाउंट्स को भारत में ब्लॉक किया गया। इसके बाद अब तुर्की के सरकारी मीडिया चैनल टीआरटी वर्ल्ड पर भी कार्रवाई की गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह चैनल लंबे समय से भारत विरोधी एजेंडे को बढ़ावा दे रहा था, खासकर जम्मू-कश्मीर मुद्दे और भारत-पाक संबंधों को लेकर भ्रामक जानकारी फैला रहा था।

सूत्रों का कहना है कि टीआरटी वर्ल्ड ने न केवल तुर्की सरकार की पक्षधरता दिखाई, बल्कि जानबूझकर भारत की विदेश और सुरक्षा नीतियों को नकारात्मक रूप में पेश किया। तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन द्वारा बार-बार पाकिस्तान को समर्थन देने वाले बयान भी भारत में तीखी प्रतिक्रियाएं पैदा कर चुके हैं।

तुर्की-पाकिस्तान गठजोड़ पर भारत की नजर

हाल ही में एर्दोगन ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तुर्की हर हाल में पाकिस्तान के साथ खड़ा रहेगा। “भाईचारा” जैसे शब्दों का प्रयोग भारत के विरोध में एक कूटनीतिक संदेश के रूप में देखा गया है।

इससे पहले यह खबरें भी आई थीं कि तुर्की ने पाकिस्तान को ड्रोन और अन्य हथियारों से लैस एयरक्राफ्ट्स की आपूर्ति की है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, इनका उपयोग भारत पर संभावित “हमास स्टाइल” हमलों के लिए किया जा सकता था, लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों की तत्परता ने इन मंसूबों को नाकाम कर दिया।

इसके साथ ही कराची बंदरगाह पर तुर्की के युद्धपोत की तैनाती ने इस सहयोग की सैन्य गंभीरता को उजागर किया है।

पर्यटन उद्योग में नाराजगी

इन घटनाओं का असर अब भारत के पर्यटन और ट्रैवल सेक्टर पर भी दिखने लगा है। प्रमुख ट्रैवल प्लेटफॉर्म्स EaseMyTrip और Ixigo ने तुर्की, अजरबैजान और चीन के लिए अपनी बुकिंग सेवाओं को या तो बंद कर दिया है या उसमें भारी कटौती की है।

EaseMyTrip के सीईओ निशांत पिट्टी ने कहा,

“हम अपने ग्राहकों की सुरक्षा और देश की भावना को सर्वोपरि रखते हुए इन देशों के लिए सेवाएं स्थगित कर रहे हैं। यह कदम इसलिए भी आवश्यक है क्योंकि इन देशों ने भारत विरोधी गतिविधियों में पाकिस्तान का समर्थन किया है।”

वहीं Ixigo के सीईओ आलोक बाजपेयी ने कहा,

“खून और बुकिंग एक साथ नहीं चल सकते। वर्तमान माहौल बेहद संवेदनशील है और यात्रियों की भावनाओं का सम्मान हमारी पहली जिम्मेदारी है।”

डिजिटल फ्रंट पर निर्णायक जवाब

भारत सरकार ने पहली बार विदेशी मीडिया संस्थानों के खिलाफ इस तरह की सख्त डिजिटल कार्रवाई की है। यह फैसला आईटी नियम 2021 और साइबर सुरक्षा दिशा-निर्देशों के अंतर्गत लिया गया है।

सरकारी सूत्रों के मुताबिक,

“यह सिर्फ एक प्रतिक्रिया नहीं है, बल्कि देश की साइबर सुरक्षा और सूचना युद्ध में प्रभावी बने रहने की बड़ी रणनीति का हिस्सा है।”

‘भार्गवास्त्र’ से हवाई सुरक्षा को मजबूती

इस बीच, भारत ने ओडिशा में भार्गवास्त्र नामक अत्याधुनिक एंटी-ड्रोन डिफेंस सिस्टम का परीक्षण शुरू कर दिया है। यह प्रणाली रियल-टाइम डिटेक्शन, कम्युनिकेशन जैमिंग और फास्ट रिस्पॉन्स जैसी क्षमताओं से लैस है, जिससे सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा को नए स्तर पर ले जाया जा सकेगा।

DRDO के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि यह तकनीक जल्द ही LAC और LOC जैसे संवेदनशील इलाकों में भी तैनात की जाएगी।

Author

  • Aaj Ki Baat Desk

    राजनीति, विश्व समाचार, भारत, मनोरंजन और जीवनशैली से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर आप तक पहुँचाने वाले, मैं हूँ  — Aaj Ki Baat का समर्पित पत्रकार। निष्पक्ष विश्लेषण, गहराई से रिपोर्टिंग और समय पर अपडेट्स के लिए भरोसा कीजिए मेरे लेखों पर। देश-दुनिया की हर हलचल पर मेरी पैनी नजर रहती है, ताकि आप रहें हर खबर से एक कदम आगे।

Scroll to Top