Akansha Ranjan Kapoor: टीवीएफ की नई वेब सीरीज़ ‘ग्राम चिकित्सालय’ ने ओटीटी दर्शकों के बीच हलचल मचा दी है। गांव की मिट्टी की खुशबू, लोकल समस्याओं की झलक और सादगी भरे किरदारों से सजी इस कहानी ने मनोरंजन के नए मानक तय किए हैं। लेकिन इस सीरीज़ की सबसे बड़ी यूएसपी है — डॉ. गार्गी, एक संवेदनशील और समर्पित डॉक्टर, जिसे जीवंत किया है अकांशा रंजन कपूर ने।


Akansha Ranjan Kapoor: अकांशा का यह किरदार जितना भावनात्मक और जमीन से जुड़ा दिखता है, असल ज़िंदगी में वह उतनी ही ग्लैमरस और फैशनेबल हैं। उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल्स पर एक नज़र डालें, तो हर तस्वीर में एक स्टाइल स्टेटमेंट नजर आता है। फैंस उनके ऑन-स्क्रीन देसी और ऑफ-स्क्रीन डीवा अवतार — दोनों को ही दिल से पसंद कर रहे हैं।


Akansha Ranjan Kapoor: 18 सितंबर 1993 को जन्मी अकांशा एक रचनात्मक परिवार से आती हैं। उनके पिता शशि रंजन फिल्ममेकर रहे हैं, जबकि बहन अनुष्का रंजन खुद एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं। 2020 में नेटफ्लिक्स की चर्चित फिल्म ‘गिल्टी’ से उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा और तब से लेकर अब तक उन्होंने ‘रे’, ‘मोनिका ओह माय डार्लिंग’, और ‘जिगरा’ जैसे प्रोजेक्ट्स में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।


Akansha Ranjan Kapoor: बॉलीवुड की बेस्ट फ्रेंड जोड़ियों की बात हो और अकांशा-आलिया भट्ट का नाम न आए, ऐसा कैसे हो सकता है! दोनों की दोस्ती न केवल सोशल मीडिया पर छाई रहती है, बल्कि उनकी मस्तीभरी तस्वीरें और वीडियो फैंस को हर बार इम्प्रेस करते हैं।

Akansha Ranjan Kapoor: ‘ग्राम चिकित्सालय’ में डॉ. गार्गी के रूप में अकांशा ने एक बार फिर अपने अभिनय कौशल का लोहा मनवाया है। यह किरदार न सिर्फ संवेदनशील है, बल्कि जमीनी सच्चाइयों से जुड़ा हुआ है — और अकांशा ने उसमें भावनाओं की जो परतें जोड़ी हैं, वह दर्शकों को सीधा छू जाती हैं।





