भोजपुरी सिनेमा की ग्लैमरस क्वीन मोनालिसा जब भी इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट करती हैं, इंटरनेट पर हलचल मच जाती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जब उन्होंने मुंबई की पहली बारिश को एन्जॉय करते हुए अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कीं।
इन फोटोज़ में मोनालिसा का अंदाज़ बेहद स्टाइलिश और फ्रेश लग रहा है। ब्राउन हाफ टॉप और व्हाइट जींस में उनका बारिश के बीच पोज़ देना उनके फैंस को दीवाना बना रहा है। तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा – “मुंबई की पहली बारिश को एन्जॉय कर रही हूं… और मेरी फॉरेवर लव बेबो हैं।”
📸 क्या है खास इन तस्वीरों में?
- बैकग्राउंड में बारिश की रिमझिम और मोनालिसा का हॉट लुक – कमाल का कॉम्बिनेशन।
- कैजुअल लुक में भी स्टाइल का जबरदस्त तड़का।
- फैंस ने कमेंट बॉक्स में हार्ट, फायर और स्माइलीज की बारिश कर दी है।











💬 फैंस का प्यार:
किसी ने लिखा, “आपका हर लुक सुपरहिट होता है,” तो कोई बोला, “मोना मैम, आप बारिश से भी ज्यादा फ्रेश लग रही हैं!





