“हम तय करेंगे, अंत कहां होगा”, भारत को पाकिस्तान की गीदड़ भभकी

Munir

कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए भीषण आतंकी हमले ने भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में एक बार फिर तल्ख़ी ला दी है। जहां भारत ने इस हमले को लेकर पाकिस्तान पर सख्त आरोप लगाए हैं और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कूटनीतिक दबाव बढ़ाया है, वहीं अब पाकिस्तान की तरफ से भी तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने भारत को सीधी धमकी दी है, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव और गहरा गया है।

पाकिस्तानी सेना की सीधी चेतावनी: “हम तय करेंगे, अंत कहां होगा”

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमले की जगह भारत तय करेगा, लेकिन इसका अंत कहां और कैसे होगा, ये हम तय करेंगे।” इस प्रेस वार्ता में पाकिस्तान के डिप्टी प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार भी मौजूद थे। जनरल चौधरी ने दावा किया कि पाकिस्तान की तीनों सेनाएं—थल, वायु और नौसेना—किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

सीमाओं पर बढ़ी निगरानी, सेना हाई अलर्ट पर

पाकिस्तानी प्रवक्ता ने यह भी जानकारी दी कि देश की पूर्वी और पश्चिमी सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है। सेना हर संभावित हमले का जवाब देने के लिए हाई अलर्ट पर है। यह बयान ऐसे समय पर आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर गतिविधियां तेज हो गई हैं।

पाकिस्तान ने पहलगाम हमले में शामिल होने से किया इनकार

पाकिस्तानी सेना ने भारत के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। जनरल चौधरी ने कहा कि भारत ने बिना किसी पुख्ता सबूत के पाकिस्तान पर आरोप लगा दिए हैं। उन्होंने तर्क दिया कि पहलगाम नियंत्रण रेखा से सैकड़ों किलोमीटर दूर है, ऐसे में वहां इतनी जल्दी कोई घुसपैठ कैसे संभव हो सकती है?

“चुनाव से पहले आतंकी हमलों का राजनीतिक इस्तेमाल कर रहा है भारत”

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने भारत पर एक और गंभीर आरोप लगाया। उनका कहना है कि भारत की मौजूदा सरकार चुनावों से पहले जनता की सहानुभूति हासिल करने के लिए आतंकी घटनाओं का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ माहौल बनाकर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहा है।

जेलों में बंद पाक नागरिकों को फर्जी मुठभेड़ों में मारने का आरोप

प्रवक्ता ने दावा किया कि भारत की जेलों में बंद पाकिस्तानी नागरिकों को फर्जी मुठभेड़ों में मारा जा रहा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए मुहम्मद फारूक का नाम लिया, जिसे उरी में घुसपैठिया बताकर मारने का आरोप भारत पर लगाया।

Author

  • Aaj Ki Baat Desk

    राजनीति, विश्व समाचार, भारत, मनोरंजन और जीवनशैली से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर आप तक पहुँचाने वाले, मैं हूँ  — Aaj Ki Baat का समर्पित पत्रकार। निष्पक्ष विश्लेषण, गहराई से रिपोर्टिंग और समय पर अपडेट्स के लिए भरोसा कीजिए मेरे लेखों पर। देश-दुनिया की हर हलचल पर मेरी पैनी नजर रहती है, ताकि आप रहें हर खबर से एक कदम आगे।

Scroll to Top