Pakistan News: पानी रोका तो हम तुम्हारी सांसें बंद कर देंगे… भारत के खिलाफ पाकिस्तानी सेना ने ये क्या कह दिया?

पानी रोका तो हम तुम्हारी सांसें बंद कर देंगे... भारत के खिलाफ पाकिस्तानी सेना ने ये क्या कह दिया?

Pakistan News: पाकिस्तान की सेना अब आतंकवादियों जैसी भाषा बोलने लगी है। हाल ही में पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने भारत के खिलाफ जिस तरह की बयानबाजी की है, वह सीधे-सीधे कट्टर आतंकी हाफिज सईद की शैली की याद दिलाती है।

एक विश्वविद्यालय कार्यक्रम में बोलते हुए जनरल शरीफ ने भारत द्वारा सिंधु जल संधि को निलंबित करने पर गुस्सा जताते हुए कहा, “अगर आप हमारा पानी रोक देंगे, तो हम आपकी सांस बंद कर देंगे।” उनके इस भड़काऊ बयान पर वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर समर्थन भी जताया।

सेना की जुबान में आतंकी लहजा, शब्द वही जो हाफिज सईद ने कहे थे

जनरल अहमद शरीफ के शब्द चौंकाने वाले इसलिए भी हैं क्योंकि कुछ साल पहले लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख और 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने भी भारत के खिलाफ इसी भाषा का इस्तेमाल किया था।

हाफिज ने कहा था, “अगर तुम पानी बंद करोगे तो हम तुम्हारी सांस बंद कर देंगे। इन दरिया में खून बहेगा।”
अब जब वही बात एक उच्च पदस्थ सैन्य अधिकारी कहे, तो यह सवाल खड़ा होता है: क्या पाकिस्तान में सेना और आतंकी संगठनों की सोच एक जैसी हो चुकी है?

Pakistan News: सिंधु जल संधि पर भारत का सख्त रुख, पाकिस्तान में बेचैनी

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने कड़ा कदम उठाते हुए सिंधु जल संधि को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था। 1960 में हुई इस संधि के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु और उसकी सहायक नदियों — सतलुज, व्यास, रावी, झेलम और चिनाब — के पानी के बंटवारे की व्यवस्था तय है।
भारत ने यह स्पष्ट किया है कि “खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते।” जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंक को समर्थन देना बंद नहीं करता, तब तक यह संधि प्रभाव में नहीं लाई जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Nepal Earthquake: धरती का डरावना कंपन! आधी रात को महसूस हुए तेज झटके, कई सेकेंड तक कांपी जमीन

ऑपरेशन सिंदूर: भारत की रणनीतिक जवाबी कार्रवाई

23 अप्रैल के बाद भारत ने न केवल कूटनीतिक मोर्चे पर कड़ा रुख अपनाया, बल्कि 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू कर सीधे आतंकी ठिकानों पर वार किया। इस अभियान में पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकवादी लॉन्च पैड्स को निशाना बनाया गया।
यह साफ संकेत था कि भारत अब सिर्फ निंदा तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि हर मोर्चे पर सक्रिय और निर्णायक कार्रवाई करेगा।

Pakistan News: सेना और आतंक में फर्क मिटा रहा पाकिस्तान?

लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ की बयानबाजी ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या पाकिस्तान की सेना भी अब वही भाषा बोलने लगी है जो आतंकी बोलते हैं? भारत के खिलाफ हिंसक तेवर, गीदड़भभकियां और कट्टरपंथी सोच – ये सब उस देश की सैन्य सोच का हिस्सा बनती जा रही हैं, जो खुद को वैश्विक मंच पर जिम्मेदार राष्ट्र कहता है।

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn

Author

  • Aaj Ki Baat Desk

    राजनीति, विश्व समाचार, भारत, मनोरंजन और जीवनशैली से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर आप तक पहुँचाने वाले, मैं हूँ  — Aaj Ki Baat का समर्पित पत्रकार। निष्पक्ष विश्लेषण, गहराई से रिपोर्टिंग और समय पर अपडेट्स के लिए भरोसा कीजिए मेरे लेखों पर। देश-दुनिया की हर हलचल पर मेरी पैनी नजर रहती है, ताकि आप रहें हर खबर से एक कदम आगे।

Scroll to Top