Muhammad yunus resignation: बांग्लादेश में राजनीतिक टकराव और बढ़ती हिंसा ने देश की कानून-व्यवस्था को हिला कर रख दिया है. इन जटिल हालात में मुख्य सलाहकार प्रो. मोहम्मद यूनुस को न केवल निर्णय लेना मुश्किल हो रहा है, बल्कि उन्होंने इस्तीफे (Muhammad yunus resignation) का भी मन बनाया है, क्योंकि राजनीतिक दलों के बीच कोई साझा राज़मार्ग नहीं निकल पा रहा.
जटिल राजनीतिक परिदृश्य
देश में लगातार बढ़ रही चोरी-डकैती और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हमलों पर ठोस कार्रवाई न हो पाने से माहौल बिगड़ा हुआ है. नेशनल सिटीजन पार्टी (NCP) के संयोजक नाहिद इस्लाम के हवाले से यह खबर आई है कि यूनुस मानते हैं—जब तक विभिन्न दल एक समान विचारधारा पर नहीं आएंगे, समस्याओं का समाधान करना असंभव है.
NCP का समर्थन और चिंताएं
फरवरी में NCP के उदय में प्रो. यूनुस का मार्गदर्शन अहम था, लेकिन अब नाहिद इस्लाम उन्हें निराश न होने और “देश की आम जनता की आशाओं” को बनाए रखने की बात कह रहे हैं. बावजूद इसके, राजनीतिक दलों के बीच भरोसे की कमी ही वह कारण है, जिसकी वजह से यूनुस की उपलब्धियों पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है.
चुनाव आयोग पर उठते सवाल
विपक्षी BNP की ओर से दिसंबर तक नए चुनाव कराने की मांग तेज हो चुकी है. इसी बीच, NCP ने मौजूदा चुनाव आयोग पर “पक्षपाती रवैया” अपनाने का आरोप लगाया है और इसे BNP का “संगठनात्मक कार्यालय” तक कह डाला है. आयोग के सदस्य बदलने और सीमित सलाहकार परिषद बनाने की BNP की मांगों ने स्थिति और पेचीदा कर दी है.
आगे की चुनौतियां
नाहिद इस्लाम ने यूनुस को याद दिलाया कि “अगस्त क्रांति” के आदर्शों को नहीं भूलना चाहिए और जनता का भरोसा बनाए रखना उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए. मगर अगर राजनीतिक दलों में सहमति और समन्वय नहीं हुआ, तो यूनुस के लिए देश को संभालना और भी कठिन साबित होगा. अब यह देखने वाली बात है. क्या वह इन बाधाओं को पार कर बुलंद इरादों के साथ टिकेंगे, या अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हटकर इस्तीफा ही विकल्प समझेंगे.
यह भी पढ़ें: China Rat People Protest: भारत से अदावत करते-करते, देश चलाना भूल गया ड्रैगन; युवाओं ने छे़ड़ा अनोखा प्रदर्शन
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





