Mira Rajput को मिला ऐसा ऑफर, जिसे कोई और होता तो झट से मान जाता! लेकिन उन्होंने…

Mira Rajput को मिला ऐसा ऑफर, जिसे कोई और होता तो झट से मान जाता! लेकिन उन्होंने…

जहां बॉलीवुड से जुड़ी हस्तियों के लिए ग्लैमर और ब्रांड एंडोर्समेंट्स का मोह एक आम बात है, वहीं शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत एक अलग ही उदाहरण पेश करती हैं। बिना किसी फिल्मी पृष्ठभूमि के मीरा ने जिस सादगी, विचारशीलता और स्पष्टता के साथ अपनी पहचान बनाई है, वह काबिल-ए-तारीफ है।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मीरा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे अपने सिद्धांतों और जीवन मूल्यों के मामले में किसी भी तरह का समझौता नहीं करतीं — चाहे वह बिज़नेस हो या लाइमलाइट।


Mira Rajput : ‘मैं शाकाहारी हूं और अपने खानपान को लेकर बेहद सजग’

मीरा राजपूत ने फोर्ब्स इंडिया से बातचीत में बताया कि वह पूरी तरह शाकाहारी हैं और अपने खानपान में बेहद सावधानी बरतती हैं। उन्होंने कहा,
“मैं अंडे नहीं खाती और न ही शराब पीती हूं। मैं जो खाती हूं, उसके प्रति सजग हूं और यह मेरी जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा है।”


बिज़नेस ऑफर पर मीरा का जवाब: ‘यह मेरे सिद्धांतों के खिलाफ है’

मीरा ने साझा किया कि एक बार उन्हें एक व्यक्ति ने रेस्टोरेंट बिजनेस में निवेश करने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन उन्होंने उसे विनम्रता से ठुकरा दिया।
“मैंने साफ कह दिया कि चूंकि मैं शाकाहारी हूं और शराब नहीं पीती, इसलिए मैं ऐसे व्यवसाय में हिस्सा नहीं ले सकती जो इन चीजों को बढ़ावा देता हो। मैं सबको शुभकामनाएं देती हूं, लेकिन अपने सिद्धांतों से पीछे नहीं हट सकती,” उन्होंने कहा।


Mira Rajput : ‘लोग कुछ भी कह सकते हैं, लेकिन सही और गलत की पहचान आपको करनी है’

पब्लिक फिगर होने के नाते मीरा को अकसर विभिन्न प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन उनका मानना है कि हर किसी को अपनी अंतरात्मा की आवाज़ सुननी चाहिए।
“लोगों की अपनी राय होती है, लेकिन जरूरी है कि आप खुद जानें कि आप कौन हैं और क्या सही है।”

उन्होंने कहा कि आलोचना से डरने की बजाय यह समझना चाहिए कि क्या हमें प्रभावित करता है और क्या नहीं। यह आत्म-जागरूकता ही मानसिक संतुलन बनाए रखने में मदद करती है।


मीरा का संदेश: ‘अपनी ईमानदारी और मूल्यों के साथ खड़े रहिए’

मीरा ने बातचीत के अंत में ज़ोर देकर कहा कि व्यक्ति को अपनी वैल्यूज़ और ईमानदारी के साथ कभी समझौता नहीं करना चाहिए।
“लोगों की राय हो सकती है, लेकिन सबसे जरूरी है कि आप खुद को समझें, अपनी गलतियों को स्वीकारें और जो आप हैं, उसमें विश्वास रखें।”

ये भी पढ़ेंः Muhammad yunus resignation: शेख हसीना के बाद खतरे में युनूस की कुर्सी; बोले- मैं बंधक जैसा महसूस करता हूं

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn

Author

  • Aaj Ki Baat Desk

    राजनीति, विश्व समाचार, भारत, मनोरंजन और जीवनशैली से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर आप तक पहुँचाने वाले, मैं हूँ  — Aaj Ki Baat का समर्पित पत्रकार। निष्पक्ष विश्लेषण, गहराई से रिपोर्टिंग और समय पर अपडेट्स के लिए भरोसा कीजिए मेरे लेखों पर। देश-दुनिया की हर हलचल पर मेरी पैनी नजर रहती है, ताकि आप रहें हर खबर से एक कदम आगे।

Scroll to Top