Donald Trump Warns Apple: ड्रैगन पर नहीं चला जोर, तो ऐप्पल पर हेकड़ी जमा रहा क्रेडिटखोर!

Donald Trump Warns Apple

Donald Trump Warns Apple: अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी ऐपल एक बार फिर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर आ गई है. ट्रंप ने साफ चेतावनी दी है कि अगर ऐपल अमेरिका में बिकने वाले iPhone की मैन्युफैक्चरिंग अमेरिका में नहीं करता है, तो उस पर 25% का भारी-भरकम टैरिफ लगाया जाएगा.

Truth Social पर दी चेतावनी (Donald Trump Warns Apple)

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, मैंने ऐपल के CEO टिम कुक को पहले ही बता दिया था कि अमेरिका में बिकने वाले iPhone, अमेरिका में ही बनने चाहिए – न कि भारत या किसी और देश में. अगर ऐसा नहीं हुआ तो ऐपल को 25% टैरिफ देना पड़ेगा.

ऐपल की मैन्युफैक्चरिंग रणनीति पर असर

दरअसल, ऐपल पहले से ही चीन पर निर्भरता कम करने के लिए भारत, वियतनाम जैसे देशों में iPhone निर्माण की दिशा में तेजी से काम कर रहा था. लेकिन ट्रंप की इस नई धमकी से कंपनी की ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग प्लानिंग पर असर पड़ सकता है. ट्रंप का जोर है कि अमेरिका में बिकने वाले उत्पादों का निर्माण अमेरिका में ही होना चाहिए.

बढ़ सकती हैं iPhone की कीमतें

विशेषज्ञों का मानना है कि अगर ट्रंप की यह नीति लागू होती है तो iPhone की कीमतों में अमेरिका में भारी बढ़ोतरी देखी जा सकती है. इसका सीधा असर कंपनी की सेल्स और अमेरिकी ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा. अमेरिका ऐपल के लिए एक बड़ा मार्केट है और ऐसे फैसलों से उसकी कमाई पर गहरा असर पड़ सकता है.

पहले भी उठ चुकी है भारत में निर्माण पर आपत्ति

यह कोई पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने ऐपल को लेकर ऐसा बयान दिया हो. कुछ समय पहले दोहा में एक बिजनेस मीटिंग के दौरान भी ट्रंप ने टिम कुक से भारत में निर्माण बंद करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था, “मैंने टिम से कहा – मेरे दोस्त, मैं आपसे बहुत अच्छे से पेश आ रहा हूं. आप 500 अरब डॉलर लेकर आ रहे हैं, लेकिन अब सुन रहा हूं कि आप भारत में निर्माण कर रहे हैं. मैं नहीं चाहता कि आप भारत में निर्माण करें.”

ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी और ऐपल की चुनौती

ट्रंप का टैरिफ एजेंडा पहले भी ऐपल के लिए सिरदर्द बन चुका है. जब उन्होंने चीन से आने वाले प्रोडक्ट्स पर टैक्स लगाने की बात की थी, तब ऐपल ने आपात स्थिति में चीन और भारत से बने iPhone अमेरिका भेजे थे, ताकि टैरिफ लागू होने से पहले स्टॉक तैयार हो सके.

अब जब ट्रंप 2024 के बाद फिर से राजनीति में सक्रिय हो रहे हैं, तो ऐपल और अन्य मल्टीनेशनल कंपनियों के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि टिम कुक और उनकी टीम इस चुनौती से कैसे निपटती है – अमेरिका में निर्माण करके या कूटनीतिक बातचीत के जरिए टैरिफ से बचने की कोशिश करके. ट्रंप ने कहा था कि मैंने उनसे (टिम कुक) से कहा, मेरे दोस्त, मैं आपसे बहुत अच्छे से पेश आ रहा हूं. आप 500 अरब डॉलर लेकर आ रहे हैं, लेकिन अब मैं सुन रहा हूं कि आप भारत में निर्माण कर रहे हैं. मैं नहीं चाहता कि आप भारत में निर्माण करें.

यह भी पढ़ें: Imran Khan Attack Asim Munir: फील्ड मार्शल ही क्यों किंग बना देते? आसीम मुनीर पर इमरान खान का वार

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn

Author

  • Akash Singh

    पत्रकारिता के इस क्षेत्र में पांच सालों में काफी कुछ सीखने मिला. खबरों को सटीक और सरलता से समझने का हुनर. राजनीति करने का नहीं लिखने का शौक. निरंतर नई चीजें सीखने का प्रयास और उसपर अमल करना यह सिलसिला यूं ही आगे भी चलता रहेगा.

Scroll to Top