Hera Pheri 3: बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी ‘हेरा फेरी’ इन दिनों एक बड़े विवाद की वजह से सुर्खियों में है. ख़बर है कि इस फिल्म के सबसे पसंदीदा किरदार ‘बाबू भैया’ यानी परेश रावल अब ‘हेरा फेरी 3’ (Hera Pheri 3) का हिस्सा नहीं होंगे. यह ख़बर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन साफ है“बाबूराव नहीं तो हेरा फेरी नहीं!”
लेकिन परेश रावल का यह फैसला सिर्फ रचनात्मक मतभेदों की वजह से नहीं हुआ. इसके पीछे एक गंभीर आर्थिक शर्त और कानूनी मामला भी जुड़ा है.
पैसों का पेच और परेश रावल का सख्त स्टैंड (Hera Pheri 3)
सूत्रों के अनुसार, परेश रावल को फिल्म (Hera Pheri 3) साइन करने के बदले 11 लाख रुपये की साइनिंग अमाउंट दी गई थी. लेकिन अब खबर है कि उन्होंने न केवल यह राशि मेकर्स को लौटा दी है, बल्कि उस पर 15% सालाना ब्याज और अतिरिक्त रकम भी अदा की है. यह इस बात का साफ संकेत है कि उन्होंने अपने फैसले को पूरी पारदर्शिता और ज़िम्मेदारी के साथ लिया है.
‘पेमेंट क्लॉज’ बना ब्रेकिंग पॉइंट
फिल्म (Hera Pheri 3) से जुड़े एक अंदरूनी सूत्र के मुताबिक, परेश रावल की फीस 15 करोड़ रुपये तय हुई थी, लेकिन एक अनोखी शर्त यह थी कि उन्हें पूरी फीस तब मिलेगी जब फिल्म रिलीज़ होने के एक महीने गुजर जाएंगे. जब ये देखा गया कि फिल्म की शूटिंग 2025 से पहले शुरू नहीं होगी और रिलीज 2026-27 तक खिंच सकती है, तो परेश रावल ने इस देरी को स्वीकारने से इनकार कर दिया.
अब मामला पहुंचा कोर्ट तक
परेश रावल के इस फैसले से फिल्म (Hera Pheri 3) के प्रोड्यूसर अक्षय कुमार की कंपनी केप ऑफ गुड फिल्म्स नाखुश हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्रोडक्शन हाउस ने परेश रावल पर करीब 25 करोड़ रुपये का कानूनी दावा ठोक दिया है.
‘हेरा फेरी 3’ का प्रोमो शूट हो चुका है
आपको बता दें कि फिल्म का प्रोमो पहले ही शूट किया जा चुका है. यह शूट ‘भूत बंगला’ फिल्म के सेट पर हुआ था. मगर अब परेश रावल की गैरमौजूदगी से फिल्म की पूरी डायनामिक ही बदलती नजर आ रही है.
परेश रावल के बिना बाबूभाई कैसा?
साल 2000 में ‘हेरा फेरी’ और फिर 2006 में ‘फिर हेरा फेरी’ के जरिए परेश रावल ने बाबूराव आप्टे के किरदार को अमर कर दिया. उनकी कॉमिक टाइमिंग, संवाद शैली और भोलेपन ने इस रोल को भारतीय सिनेमा का क्लासिक बना दिया है. यही वजह है कि तीसरी किस्त से उनका बाहर होना फैंस के लिए एक भावनात्मक झटका है.
क्या अब हेरा फेरी का मजा आधा रह जाएगा?
अब बड़ा सवाल यह है कि क्या कोई और अभिनेता बाबूराव की जगह ले पाएगा? क्या बिना परेश रावल के ‘हेरा फेरी 3’ वो पुराना जादू दोहरा पाएगी? जवाब फिलहाल अधर में है, लेकिन इतना ज़रूर है. बाबूराव जैसा कोई नहीं!
यह भी पढ़ें: Mira Rajput को मिला ऐसा ऑफर, जिसे कोई और होता तो झट से मान जाता! लेकिन उन्होंने…
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





