RCB vs SRH IPL Match: मैदान में विराट के साथ ऐसा क्या हुआ? परेशान हो गईं अनुष्का शर्मा

RCB vs SRH IPL Match

RCB vs SRH IPL Match: क्रिकेट का मैदान सिर्फ रन और विकेट की कहानी नहीं कहता, ये उन चेहरों की भी तस्वीर बनाता है जो हर गेंद पर धड़कनों के साथ जुड़े होते हैं. कुछ ऐसा ही लम्हा 23 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में देखने को मिला, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले के दौरान विराट कोहली के हेलमेट पर बॉल जा लगी और कैमरे ने कैद किया उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा की घबराई हुई नजरें.

मैच भले ही RCB के लिए 42 रनों की हार के साथ खत्म हुआ हो, लेकिन विराट कोहली को बाउंसर लगने का वो एक पल सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है.

बॉल लगी, और अनुष्का के चेहरे पर उभर आई बेचैनी

जैसे ही गेंद विराट के हेलमेट से टकराई, स्टैंड में बैठीं अनुष्का शर्मा का चेहरा एक पल में चिंता से भर उठा. कैमरे ने वह भावनात्मक रिएक्शन कैद कर लिया, और कुछ ही मिनटों में वह क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो गई. सोशल मीडिया यूजर्स भी इस पल से खुद को जोड़ते दिखे और अनुष्का की फिक्र को पूरी तरह समझ सके. एक यूजर ने लिखा, “ये सिर्फ एक पत्नी नहीं, एक फैन की भी चिंता है. खेल से परे, यह रिश्ता दिल से जुड़ा है.”

कोहली का टेस्ट क्रिकेट से विदा लेना और आध्यात्म की राह

गौरतलब है कि हाल ही में विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है. अपने रिटायरमेंट पोस्ट में उन्होंने लिखा, “टेस्ट क्रिकेट ने मुझे गढ़ा, सिखाया, और मजबूत बनाया. यह फैसला लेना आसान नहीं था, लेकिन सही लगा.” इसके बाद विराट और अनुष्का वृंदावन के आश्रम पहुंचे और प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया.

फिर से पर्दे पर दिखेंगी अनुष्का – ‘चकदा एक्सप्रेस’ का इंतज़ार

वहीं, अनुष्का शर्मा भी जल्द ही फिल्मों में कमबैक कर रही हैं. वे भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक ‘चकदा एक्सप्रेस’ में नजर आएंगी. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी और अनुष्का के फैंस को एक बार फिर उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर देखने का मौका मिलेगा. यह फिल्म उनकी छह साल बाद वापसी का प्रतीक मानी जा रही है.

यह भी पढ़ें: Weather Update: मौसम लेगा करवट, विभाग ने दी घरों में रहने की सलाह

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn

Author

  • Akash Singh

    पत्रकारिता के इस क्षेत्र में पांच सालों में काफी कुछ सीखने मिला. खबरों को सटीक और सरलता से समझने का हुनर. राजनीति करने का नहीं लिखने का शौक. निरंतर नई चीजें सीखने का प्रयास और उसपर अमल करना यह सिलसिला यूं ही आगे भी चलता रहेगा.

Scroll to Top