Homemade Remedies:गर्मियों की चिलचिलाती धूप और चलती हुई गर्म हवाएं न सिर्फ एनर्जी चूस लेती हैं, बल्कि हमारी स्किन का ग्लो भी छीन लेती हैं. खासकर हाथों का. चेहरे के लिए हम चाहे कितनी ही क्रीम्स और सनस्क्रीन लगा लें, लेकिन हाथों को अक्सर हम नज़रअंदाज़ कर देते हैं. और फिर वही हाथ टैन हो जाते हैं, रफ लगने लगते हैं और उनकी रंगत भी गहराने लगती है.
अब हर बार पार्लर जाना या महंगे प्रोडक्ट्स खरीदना भी तो मुमकिन नहीं होता — और ऊपर से केमिकल वाले प्रोडक्ट्स से स्किन को नुकसान भी हो सकता है.
तो चलिए, इस बार गर्मियों में अपनाइए कुछ घर पर मौजूद चीजों से बने आसान मास्क, जो स्किन को देंगे राहत, नमी और नेचुरल ग्लो — बिना किसी साइड इफेक्ट के.
बेसन-हल्दी-दही का देसी ब्राइटनिंग पैक (Homemade Remedies)
इस देसी नुस्खे में छिपा है टैनिंग हटाने का राज़!
कैसे बनाएं:
चम्मच बेसन + 1 चुटकी हल्दी + 1 चम्मच दही + 4-5 बूंद नींबू का रस.
इसे अच्छे से मिलाकर हाथों पर लगाएं, 20 मिनट बाद हल्के हाथों से रगड़कर धो लें.
फायदा: टैनिंग हटती है, स्किन सॉफ्ट होती है और रंगत भी निखरती है.
एलोवेरा और नींबू का फ्रेश मास्क
अगर धूप के बाद हाथों में जलन हो रही है तो ये मास्क किसी संजीवनी से कम नहीं.
कैसे बनाएं:
2 चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल + 1 चम्मच नींबू रस मिलाएं.
इसे 15 मिनट के लिए लगाकर धो लें.
फायदा: एलोवेरा ठंडक देता है और नींबू टैन साफ करता है.
आलू और गुलाबजल – नेचुरल ब्लीचिंग का तरीका (Homemade Remedies)
आलू सिर्फ चिप्स के लिए नहीं है, आपकी स्किन के लिए भी फायदेमंद है.
कैसे बनाएं:
कद्दूकस किया हुआ आलू लें और उसमें थोड़ा गुलाबजल मिलाएं.
पेस्ट बनाकर हाथों पर लगाएं और सूखने दें, फिर धो लें.
फायदा: टैनिंग हल्की होती है और स्किन नैचुरली ब्राइट लगती है.
टमाटर और शहद – जब चाहिए इंस्टेंट ग्लो
सन टैन हटाने का सबसे फास्ट तरीका!
कैसे बनाएं:
1 पका टमाटर मसलें और उसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं.
20 मिनट तक हाथों पर रखें, फिर ठंडे पानी से धो लें.
फायदा: टमाटर डीप क्लीन करता है और शहद स्किन को सॉफ्ट बनाता है.
खीरा और मुल्तानी मिट्टी – स्किन को दें ठंडक
गर्मियों में स्किन को कूल रखने के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं.
कैसे बनाएं:
2 चम्मच खीरे का रस + 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाकर पेस्ट बनाएं.
हाथों पर लगाएं, सूखने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें.
फायदा: टैनिंग कम होगी और स्किन को मिलेगी रिफ्रेशिंग फील.
टिप: इन मास्क का असर धीरे-धीरे दिखेगा, लेकिन असर जरूर दिखेगा — बस हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करें और धूप में निकलने से पहले हाथों पर सनस्क्रीन जरूर लगाएं.
यह भी पढ़ें: Overthinking Problem: ज्यादा सोचते हैं,तो अपनाए ये उपाय
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





