Mukul Dev Passed Away: बॉलीवुड से एक और भावुक कर देने वाली खबर सामने आई है—सालों से अपनी सधी हुई अदाकारी और अलग अंदाज़ के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता मुकुल देव (Mukul Dev Passed Away) अब इस दुनिया में नहीं रहे. 54 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया है, जिससे फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल गई है. ‘सन ऑफ सरदार’, ‘आर…राजकुमार’ और ‘मुझसे शादी करोगी’ जैसी हिट फिल्मों में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज करवाने वाले मुकुल देव ने न सिर्फ अपनी एक्टिंग से बल्कि अपने व्यक्तित्व से भी लोगों का दिल जीता.
Mukul Dev Passed Away: अभिनय के सफर की शुरुआत से सफलता की कई कहानियाँ
17 सितंबर 1970 को जन्मे मुकुल देव का फिल्मी सफर बहुभाषी रहा. हिंदी के अलावा उन्होंने पंजाबी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में भी बेहतरीन काम किया. 1996 में दूरदर्शन की टेलीफिल्म ‘मुजरिम’ से उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत की, और जल्द ही 1998 में फिल्म ‘दास्तान-ए-हत्या’ से बड़े पर्दे पर कदम रखा. उनका पहला बड़ा ब्रेक ‘कोहराम’ (1999) में आया, जिसमें उन्हें अमिताभ बच्चन और नाना पाटेकर जैसे दिग्गजों के साथ काम करने का मौका मिला.
छोटे पर्दे और रियलिटी टीवी में भी बनाई खास पहचान
टीवी की दुनिया में मुकुल ने ‘ममता’, ‘सिंदूर तेरे नाम का’ और ‘डॉली की डोली’ जैसे धारावाहिकों में यादगार भूमिकाएं निभाईं. वे ‘खतरों के खिलाड़ी’ (सीजन 4) में भी नजर आए, जहां उनकी बहादुरी और जज़्बे की खूब सराहना हुई. साथ ही, वे एक समय में कई पॉपुलर टीवी शोज़ को होस्ट करते भी देखे गए.
सुष्मिता सेन के साथ किया था धमाकेदार डेब्यू
1996 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘दस्तक’ से मुकुल देव और सुष्मिता सेन दोनों ने बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म में मुकुल ने एसीपी रोहित मल्होत्रा का किरदार निभाया था, जो एक मिस यूनिवर्स को एक खतरनाक स्टॉकर से बचाता है. फिल्म के गाने ‘जादू भरी आंखों वाली सुनो’ को काफी पसंद किया गया था. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही, लेकिन मुकुल की एक्टिंग को खूब सराहा गया.
शांत लेकिन प्रभावशाली सफर
हालांकि मुकुल देव ने कभी खुद को स्टारडम की दौड़ में नहीं डाला, लेकिन उन्होंने अपने हर किरदार में एक अलग गहराई और ईमानदारी दिखाई. वह उन कलाकारों में से रहे, जो हर बार स्क्रीन पर अपनी उपस्थिति का असर छोड़ते हैं. चाहे वो मुख्य भूमिका हो या सहायक.
यह भी पढ़ें: Hera Pheri 3: तो इस कारण से फिल्म में काम नहीं करेंगे परेश रावल! लौटा दिए 11 लाख
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





