Tej Pratap Yadav Girlfriend: आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गए हैं. इस बार वजह है एक लड़की के साथ वायरल हो रही तस्वीर, जिसे खुद उनके फेसबुक अकाउंट से पोस्ट किया गया बताया जा रहा है. दावा किया गया कि वह लड़की उनकी गर्लफ्रेंड है. यह पोस्ट 24 मई, 2025 को शेयर की गई थी, लेकिन जैसे ही तस्वीर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी, तेज प्रताप यादव ने सफाई जारी कर दी.
तेज प्रताप की प्रतिक्रिया “अकाउंट हैक, तस्वीर फेक”
तेज प्रताप ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए लिखा. “मेरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैक एवं मेरी तस्वीरों को AI का इस्तेमाल कर गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालों को परेशान और बदनाम किया जा रहा है. मैं अपने शुभचिंतकों और फॉलोअर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें.” उनका कहना है कि यह सब एक सुनियोजित साजिश के तहत किया गया है ताकि उन्हें व्यक्तिगत और राजनीतिक तौर पर बदनाम किया जा सके.
सोशल मीडिया पर यूजर्स की चुटकी
हालांकि तेज प्रताप ने सफाई दे दी, लेकिन एक्स पर यूजर्स ने जमकर मजे लिए. एक यूजर ने लिखा, “बार-बार डिलीट करेंगे और बार-बार पोस्ट करेंगे… एक बार में जो साफ-साफ है वो कह दीजिए. जब छिपाना था तो बताया क्यों, और अब हैक का बहाना क्यों?” एक अन्य यूजर ने लिखा “तेजू, नशा कम किया करो… तुम्हारी हरकतों से लोगों की नैतिक शिक्षा बेहतर हो गई है. पहले से पंचनामा चल रहा था, फिर शादी क्यों की? किसी की ज़िंदगी बर्बाद करने का हक़ किसने दिया?”
चुनाव से पहले विवाद, क्या असर पड़ेगा?
इस घटनाक्रम ने बिहार की राजनीति में हलचल बढ़ा दी है. चुनावी माहौल में तेज प्रताप यादव की छवि और आरजेडी की रणनीति पर इसका असर पड़ सकता है. सवाल यह भी है कि अगर पोस्ट AI से एडिट की गई और अकाउंट हैक हुआ, तो इतने कम समय में वह कैसे रिकवर हो गया?
यह भी पढ़ें: Weather Update: चिलचिलाती गर्मी की एग्जिट, सुहावने मौसम की हुई एंट्री; भारी बारिश का लुत्फ उठा रही राजधानी
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





