Bangladesh Crises: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. हाल ही में हुई एक आपात बैठक में खुलासा हुआ है कि कुछ असंतुष्ट राजनीतिक ताकतें और विदेशी शक्तियां मिलकर देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को पटरी से उतारने की कोशिश कर रही हैं. इस संवेदनशील स्थिति पर मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस ने कड़ा रुख अपनाते हुए स्पष्ट कहा है कि अगर साजिशों का दौर थमा नहीं, तो सरकार जनता के साथ मिलकर निर्णायक कदम उठाएगी.
NEC बैठक के बाद बुलाई गई आपात चर्चा
शनिवार को ढाका के प्लानिंग कमीशन सभागार में हुई राष्ट्रीय आर्थिक परिषद (NEC) की बैठक के तुरंत बाद यूनुस सरकार ने एक आपात सलाहकार बैठक बुलाई. इस बैठक में तीन बड़े मुद्दों पर चर्चा हुई. चुनावी प्रक्रिया, न्यायिक सुधार, प्रशासनिक मजबूती. यूनुस ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल भड़काऊ बयानों और गलत सूचनाओं के ज़रिए जनता को गुमराह कर रहे हैं, और इसके पीछे देशी नहीं, विदेशी एजेंडा भी काम कर रहा है.
“अस्थिरता की कोशिशें बर्दाश्त नहीं” — यूनुस
बैठक में यूनुस ने तीखे लहजे में कहा कि सरकार को कमजोर और निष्क्रिय दिखाने की रणनीति बन रही है.
उन्होंने साफ किया कि “हमारे रास्ते में रुकावटें डाली जा रही हैं, लेकिन हम लोकतंत्र, न्याय और सुधारों के पथ से पीछे नहीं हटेंगे. अगर इन साजिशों से शासन प्रणाली बाधित हुई, तो हम सच्चाई को जनता के सामने रखकर बड़ा कदम उठाएंगे.”
तानाशाही के खिलाफ सरकार की वचनबद्धता
यूनुस ने यह भी स्पष्ट किया कि अंतरिम सरकार किसी भी प्रकार की तानाशाही प्रवृत्ति को देश में पनपने नहीं देगी. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे देश की स्थिरता को प्राथमिकता दें और लोकतंत्र को मज़बूत करने के लिए संवाद का रास्ता अपनाएं.
जनता बनेगी निर्णय की धुरी
सरकार ने संकेत दिया है कि आने वाले किसी भी बड़े फैसले में जनता की भागीदारी महत्वपूर्ण होगी. यह संदेश उन ताकतों के लिए चेतावनी माना जा रहा है जो शासन प्रणाली को अंदर से खोखला करने की कोशिश में हैं.
जन आंदोलन की विरासत और अडिग सरकार
अंत में यूनुस ने याद दिलाया कि मौजूदा सरकार जुलाई 2024 के जनआंदोलन से निकली है — और यह सरकार सिर्फ एक प्रशासनिक ढांचा नहीं, बल्कि जनता की उम्मीदों की आवाज़ है. उन्होंने कहा “हम किसी विदेशी दबाव, धमकी या हार चुकी ताकतों के आगे नहीं झुकेंगे. ज़रूरत पड़ी तो हम कठोर लेकिन ज़रूरी निर्णय लेने से पीछे नहीं हटेंगे.”
यह भी पढें: Weather Update: मौसम लेगा करवट, विभाग ने दी घरों में रहने की सलाह
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





