Bangladesh Crisis: पाकिस्तान से घबरा रहा बांग्लादेश! क्या फिर से कर सकता है कब्जा?

Bangladesh Crisis:

Bangladesh Crisis: जब भी भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता है, अंतरराष्ट्रीय समुदाय की निगाहें इन दोनों देशों पर टिक जाती हैं. लेकिन इस बार पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ऐसा बयान दे दिया है, जिसने अमेरिका को कटघरे में खड़ा कर दिया है. एक वीडियो में ख्वाजा आसिफ ने अमेरिका पर आरोप लगाया है कि वो पूरी दुनिया में जानबूझकर युद्ध की आग भड़काता है ताकि अपने हथियार बेच सके और मुनाफा कमा सके. उनका ये बयान अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और कई लोग हैरानी में भी हैं कि ऐसा सच कभी किसी पाकिस्तानी मंत्री ने इतनी खुलकर बोला हो.

क्या कहा ख्वाजा आसिफ ने?

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा कि अमेरिका ने पिछले 100 सालों में 260 युद्धों में हिस्सा लिया, जबकि चीन ने केवल तीन युद्ध लड़े. अमेरिका का हथियार उद्योग इतना बड़ा है कि वह जानबूझकर दुनिया में टकराव पैदा करता है. अफगानिस्तान, सीरिया, लीबिया और मिस्र जैसे समृद्ध देश युद्धों में बर्बाद हो चुके हैं. उन्होंने यह भी जोड़ा कि अमेरिका अक्सर युद्ध के दोनों पक्षों को हथियार देकर फायदा उठाता है, जिससे उसके हथियार उद्योग को लगातार बढ़ावा मिलता है.

सोशल मीडिया पर बंटे लोग

इस बयान ने X (ट्विटर) पर बहस छेड़ दी है. कुछ यूज़र्स ने कहा कि ख्वाजा आसिफ ने इस बार सच्चाई को उजागर किया है, जबकि कुछ ने पाकिस्तान की दोहरी नीति पर सवाल उठाए. एक यूज़र ने लिखा: “जब F-16 चाहिए होता है, तब अमेरिका अच्छा लगता है. जब खुद की हालत पतली होती है, तब वही अमेरिका दुश्मन बन जाता है. वहीं एक अन्य ने कहा: “इस बार भले ही मंशा कुछ और हो, लेकिन जो कहा गया है वो पूरी दुनिया के लिए सोचने वाली बात है.”

अमेरिका पर आरोप, लेकिन खुद की भूमिका?

पाकिस्तान पर हमेशा से ये आरोप लगता रहा है कि वो आतंकवाद को पनाह देता है और अपनी असफलताओं का दोष दूसरों पर मढ़ता है. विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका की नीतियों की आलोचना ठीक है, लेकिन पाकिस्तान को भी अपने आंतरिक विरोधाभासों को समझना होगा. आखिर, अगर अमेरिका इतना ही बुरा है तो फिर पाकिस्तान क्यों बार-बार उसी से आर्थिक मदद और हथियारों की गुहार लगाता है?

यह भी पढें: Weather Update: मौसम लेगा करवट, विभाग ने दी घरों में रहने की सलाह

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn

Author

  • Akash Singh

    पत्रकारिता के इस क्षेत्र में पांच सालों में काफी कुछ सीखने मिला. खबरों को सटीक और सरलता से समझने का हुनर. राजनीति करने का नहीं लिखने का शौक. निरंतर नई चीजें सीखने का प्रयास और उसपर अमल करना यह सिलसिला यूं ही आगे भी चलता रहेगा.

Scroll to Top