Yunus Last ultimatum: बांग्लादेश की राजनीतिक ज़मीन पर एक बार फिर उबाल देखने को मिल रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) ने अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस से खुलकर टकराव का रास्ता अपना लिया है. BNP ने मांग की है कि दिसंबर 2025 तक देश में आम चुनाव कराए जाएं, ताकि जनता को लोकतांत्रिक नेतृत्व चुनने का अधिकार मिल सके.
चुनाव टालने की रणनीति पर सवाल
करीब एक साल से सत्ता पर काबिज मोहम्मद यूनुस पर लगातार आरोप लगते रहे हैं कि वे चुनावों को टालते रहे हैं. लेकिन अब शेख हसीना की सत्ता से विदाई को एक साल होने से पहले विपक्षी दल दबाव बना रहे हैं कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बहाल किया जाए.
मंत्रिपरिषद पर उठे सवाल
BNP के वरिष्ठ नेता खंदाकर मुशर्रफ हुसैन के मुताबिक, पार्टी ने यूनुस से मुलाकात के दौरान चुनाव की तारीख घोषित करने और विवादास्पद सलाहकारों को हटाने की मांग दोहराई है. खास तौर पर महफुज आलम और आसिफ महमूद शोजिब भुइयां, जिन्हें स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन (SAD) से जोड़कर देखा जाता है, इन पर निष्पक्षता को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
विपक्ष में भी नहीं एक राय
चुनावी शेड्यूल को लेकर राजनीतिक दलों के भीतर भी मतभेद देखने को मिल रहे हैं. जहां जमात-ए-इस्लामी का कहना है कि यदि सभी सुधार पूरे हो जाएं तो फरवरी 2026 में चुनाव कराए जाएं या रमज़ान के बाद, वहीं नेशनल सिटीजन पार्टी (NCP) पहले स्थानीय निकाय चुनाव कराना चाहती है, जिसका BNP ने विरोध किया है.
यूनुस का दावा: देश में हालात सामान्य
विरोध के बावजूद, यूनुस प्रशासन लगातार यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि सभी राजनीतिक दल उनके नेतृत्व में एकमत हैं. उनके प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने दावा किया कि यूनुस सरकार को सभी प्रमुख दलों का समर्थन प्राप्त है और वे निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
चुनाव की संभावित तारीखें
यूनुस के कार्यालय से जो संकेत मिल रहे हैं, उसके मुताबिक आगामी चुनाव दिसंबर 2025 से जून 2026 के बीच कराए जा सकते हैं. हालांकि, BNP जैसे दल इसे और आगे टालने की साजिश मान रहे हैं और देश में पारदर्शी व समयबद्ध चुनाव की मांग पर अड़े हुए हैं.
यह भी पढें: Weather Update: मौसम लेगा करवट, विभाग ने दी घरों में रहने की सलाह
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Linkedin, Facebook, X और Instagram पर फॉलो कीजिए. Aaj Ki Baat: Facebook | Instagram | LinkedIn





